Categories: NationalUP

प्रयागराज – सीएए, एनआरसी और एनपीआर का मंसूर अली पार्क में हो रहा विरोध नित नई उँचाई छू रहा, बोली नेहा यादव – प्रशासन जिससे हारा है, सायरा है वह सायरा है

तारिक खान

प्रयागराज. मंसूर अली पार्क मे चँद युवतियों द्बारा शुरु किया गया विरोध प्रदर्शन का स्वरुप रोज़ नए तेवर के साथ आगे बढ़ रहा है।प्रतिदिन मंसूर अली पार्क में महिलाएँ जुलूस निकाल कर एन आर सी एन पी आर के खिलाफ आवाज़ बुलन्द कर रही हैं। दरियाबाद के सैय्यदवाड़ा, अब्बास कालोनी से जहाँ महिलाओं ने विरोध जुलूस निकाला वहीं अकबरपुर, नेहालपुर से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुलूस निकाल कर एन आर सी वापिस लो, एनपीआर वापिस लो की तख्तियाँ ले कर विरोध करते हुए मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने मे शामिल हुईं।

प्रोटेस्ट की शुरुआत करने वाली सायरा प्रदर्शनकारी महिलाएँ में एक आईडीयल के रुप में देखी जा रही हैं यही वजहा है की नेहा यादव ने एक नया नारा देते हुए कहा की प्रशासन जिस्से हारा है सायरा है वह सायरा है। सै०मो०अस्करी ने बताया की प्रोटेस्ट के आज नवें दिन कुम्भ मेले में कल्पवास कर रहे मध्यप्रदेश उदासीन अखाड़े के संतोषानंद महाराज, सुधाकराचार्य, श्याम सुन्दर महाराज ब्रहमाचारी महाराज के साथ अन्य साधू सन्तों ने मंसूर अली पार्क पहोँच कर एन आर सी,एन पी आर और सी ए ए का विरोध किया वहीं मंगलवार को दिन में एक बजे हवन करने की भी बात कही।

संतोषानंद महाराज ने कहा हम आप के साथ हैं आप की इस लड़ाई को हम कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे।प्रदर्शन में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामवृक्ष यादव भी समर्थन देने पहुँचे।धरनारत महिलाओं को समर्थन देने और एन पी आर एन आर सी और सी ए ए के विरोध में तमाम वामपंथी संगठनों के लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,ए आई एम आई एम,आम आदमी पार्टी,जमाते हिन्द और दूसरे दलों के प्रतिनिधि भी लगातार प्रदर्शन को समर्थन देने पहोँच रहे हैं।वहीं तमाम ऐसे नेता हैं जो लगातार नवें दिन भी धरनारत महिलाओं के साथ बने हुए हैं और हर तरहा से सहयोग कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी से रिचा सिंह, नेहा यादव, सबीहा मोहानी, खुशनूमा बानो, अब्दुल्ला तेहामी अदील हमज़ा तो कांग्रेस पार्टी से इरशादउल्ला, नफीस अन्वर, अरशद अली, एआईएमआईएम से अफसर महमूद, फज़ल फाखरी, आबिद नेयाज़ी आदि लगातार प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं। वहीं क्षेत्रिय पार्षद रमीज़ अहसन, अब्दुल समद, फज़ल खान समेत अन्य लोग इस प्रदर्शन की बाग डोर सम्भाले हुए हैं।

धरना स्थल पर ही पढ़ी जा रही पाँच वक़्त की नमाज़

धरना प्रदर्शन के साथ बड़ी संख्या मे एन आर सी और एन पी आर के विरोध में जमा महिलाएँ वहीं पर मुसल्ला बिछा कर पाँच वक़त की नमाज़ भी अदा कर रही हैं।छोटे छोटे बच्चे भी अपने घरों को छोड़ कर महिलाओं की गोद मे तो वहीं पुरे हिजाब में मुस्लिम युवतियाँ भी धरने में शामिल हो कर तरहा तरहा के स्लोगन लिखने और और प्रोटेस्ट को और व्यापक बनाने मे लगी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago