Categories: National

देखे मौके की तस्वीरे – कन्नौज के सिरोही में बस-ट्रक की भीषण टक्कर में कई के मरने की आशंका, दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में लगी आग से शवो की शिनाख्त भी हुई मुश्किल

मो0 कुमैल

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटना में एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। यह दुर्घटना सिरोही गांव के निकट हुई।

एक चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर बेहद जबरदस्त थी। वाहनों के टकराते ही इनमें आग लग गई। हादसे के बाद कई मुसाफिर बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। कुछ ऐसे भी थे कि जो बस में ही फंसे रह गए।  यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों की स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी है कि शिनाख्त मुश्किल है। शवो की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस में करीब 45 लोग सवार थे। 25 लोगों को बचाया गया। 12 लोग तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। 18 से 20 लोग लापता हैं। हो सकता है कि वह जिंदा न हों लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है।

उन्होंने कहा कि आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आने वालों के शव बुरी तरह जल गए हैं। केवल हड्डियां नजर आ रही हैं। डीएनए के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि कितने लोग मारे गए हैं। प्राथमिक जांच में 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसकी पुष्टि डीएनए जांच से ही हो सकेगी।

हादसे में ज्यादातर लोग बुरी तरह झुलसे हैं। दुर्घटना में बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है। शनिवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

19 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

20 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago