Categories: Kanpur

वसीम रिज़वी का मानसिक संतुलन बिगड़ा : इखलाक अहमद डेविड

मो कुमैल

कानपुर 24, जनवरी। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग बाबूपुरवा नई मस्जिद मे हुई। जिसमे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने एक न्यूज़ टीवी डिबेट मे सीएए/एनआरसी के विरोध मे धरने पर बैठने वाली बेटियो-महिलाओं के बारे में अमर्यादित-अशोभनीय टिप्पणी से पूरे देश की महिलाओं व देश का अपमान किया है। उसके बयान की कड़ी शब्दो मे निंदा करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार से उसे पद से हटाने व कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

वक्ताओं ने कहा कि वसीम रिज़वी संवैधानिक पद पर रहकर कभी इस्लाम के खिलाफ कभी मदरसों कभी मुसलमानों के दिलो को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म बनाने व अब महिलाओं के बारे मे टीवी डिबेट न्यूज़ में महिलाओं के बारे मे अमर्यादित/अशोभनीय बात कर देश को शर्मसार किया। देश की महिला अभी तक उस पर कोई भी कार्यवाही न होने से शर्मिंदा है। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। तब भी वह एक संवैधानिक पद पर है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे वसीम रिज़वी को शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की।

मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, मौलाना आसिफ इकबाल हबीबी, मौलाना तनवीर बिलाल, कलीम अनवर, सूफी लाल मोहम्मद, सैय्यद आमिर रज़ा, मोहसिन परवेज़, शकील अब्बा, अशफाक सिद्दीकी, सगीर अहमद, मोहम्मद सैफ सागर, एहतिशाम अंसारी कुतुबुद्दीन खान, शब्बीर अंसारी, शाह मोहम्मद, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद, रौनक अली अंसारी, अबरार कादरी आदि लोग मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

15 hours ago