सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरूवार सुबह बेहटा हाजीपुर गांव में अवैध तारों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अधिकारियों की टीम को देख लोगों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने करीब 15 गोदामों को सील कर दिया। साथ ही गोदामों से करीब 100 कुंटल अवैध तार और ई-कचरा मौके से बरामद किया है। अधिकारियों की टीम ने तारों का अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुछ समय पूर्व कार्रवाई कर किए अवैध गोदाम सील
अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी बेहटा गांव में अवैध तार कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान दर्जनों गोदामों को सील भी किया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ कारोबारियों ने बिना परमिशन चोरी छूपे गोदामों की सील तोडक़र फिर से तार और ई कचरा जलाने का अवैध काम शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को परेशानी होने पर शिकायत की थी।
तारों का कारोबार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
अधिकारियों की टीम को देख लोगों में हडक़ंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि तार जलाकर अवैध धंधा करने के आरोप में मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाहिद, इमरान और सलीम निवासी बेहटा हाजीपुर कालोनी बताया है। इस मौके पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी उत्सव शर्मा, साहयक निदेश एके त्रिपाठी, तहसीलदार प्रकाश सिंह, तीनों थानों का फोर्स समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…