Categories: UP

न्यू सेन्ट्रल पब्लिक अकादमी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय न्यू सेन्ट्रल पब्लिक अकादमी के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से प्रारम्भ होकर मंगलवार को समाप्त हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उभांव थाने के निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्काउट्स एवं गाईड्स विपरीत परिस्थितियों में कैसे पीड़ितों की मदद की जाय, इसका हुनर सिखाता है।

स्काउट्स की स्थापना 1911 में हुयी थी। इसमें अनुशासन के दृष्टिगत अनुशासित रहना इसका मुख्य उद्देश्य है। जिसने सीख लिया वह समाज का सर्वाधिक प्रिय हो जाता है। यहां देश की महान विभूतियों के नाम से टोलिया बनायी गयी थी। उनके बारे में भी जानने की आवश्यकता है। किस प्रकार से धन एकत्र कर माता पिता आप लोगो की पढ़ाई में धन खर्च करते है। उनकी आशाओं व आकांक्षाओं को धूमिल नही होने दीजिएगा। इस पर दाग लगे ऐसा काम न कीजिए। मोबाईल व व्हाट्सएप से दूर रहकर किताबों से शिक्षा ग्रहण करें। और जीवन मे कुछ अच्छा करके स्कूल सहित माता पिता का नाम रोशन करें। नैतिक शिक्षा में निरन्तर गिरावट होती जा रही है। इसकी पढ़ाई होनी चाहिए। विना जाति-भाव व विभेद के मानव सेवा ही परम धर्म है।

सफल कार्यक्रम कराने के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई भी दिया। महिला आरक्षी अनुराधा शुक्ला ने महिला सुरक्षा व विपरीत पतिस्थितियो से निबटने तथा पुलिस सुरक्षा पाने से संबंधित 1090 की पुलिस ब्यवस्था के बारे में बच्चियों को बिस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रबन्धक सतीश दूबे ने सफल आयोजन के लिए अपने स्कूल के प्रबल सहयोगियों, स्काउट्स व काईड्स के ट्रेनर टीम के सदस्यों सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रशिक्षण शिविर में यूपी स्काउट और गाइड के प्रशिक्षक मंजीत कुमार व स्नेहा गुप्ता व उनकी टीम ने शिविर के पहले दिन स्काउट गाइड के टोली सदस्यों को स्काउट गाइड का इतिहास, स्काउटिंग का उद्देश्य, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउट गाइड प्रार्थना, स्काउटिंग की प्रासंगिकता आदि के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थितियों व प्राकृतिक आपदा से निपटने के जहाँ गुर सिखाए वहीं दूसरों की मदद करने में 1090, साफ-सफाई, आपदा से निपटने, गांठ-बंधन, स्काउटिंग, टेंट लगाने, योजना बनाना आदि के प्रशिक्षण के बाबत जानकारियां दी थी। इस मौके पर श्रेया, सलोनी, जिकरा, अनन्या आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रबन्धक सतीश दूबे ने मुख्य अतिथि योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित मौके पर उपस्थित पत्रकारों को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मोनिका दूबे, पूनम प्रसाद, सहायक ट्रेनर मो0 इमरान, श्याम जी वर्मा, कल्पना मौर्या, मो0 आसिफ, राहुल, इन्द्रजीत, मिथिलेश, ब्रजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

स्काउट्स एवं गाईड्स प्रशिक्षण में कुल 16 टोलिया व उनके लीडर

इस स्काउट्स एवं गाईड्स प्रशिक्षण में कुल 16 टोलिया बनायी गयी थी। जिसमें टोलियों में गाइड्स की ओर से कल्पना चावला-नेहा मिश्रा, रानी लक्ष्मीबाई-रिया शुक्ला, सरोजनी नायडू-विजय लक्ष्मी, कीरजा मनोट-महक मद्धेशिया, महादेवी वर्मा-नूरी परवीन व मदर टेरेसा की सादिया खातून व स्काउट्स की ओर से भगत सिंह-मैनुद्दीन, चन्द्रशेखर आजाद-संदीप साहनी, सुभाष चन्द बोस-विवेक यादव, रविन्द नाथ टैगोर-सतीश यादव, सरदार बल्लभ भाई पटेल-अवनीश गुप्ता, एपीजे अब्दुल कलाम-बाशीष पाण्डेय, डा0 सर्व पल्ली राधा कृष्णन-प्रतीक चैहान, पं0 जवाहर लाल नेहरु-शिवम, लाल बहादुर शास्त्री-शहनवाज, मंगल पाण्डेय-अरमान को टीम लीडर बनाया गया था।।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago