Categories: UP

वन्य जीव पर्यावरण की सुन्दरता को देखने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचीं लखीमपुर-खीरी

फारुख हुसैन

लखीमपुर-खीरी÷ वन्य जीव पर्यावरण की सुन्दरता को देखने के लिये उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार करीब तीन बजे अपने उड़नखटोले से पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार भी था। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीएम व एसपी भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। हवाई पट्टी से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार में सवार होकर दुधवा नेशनल पार्क पहुंची। हवाई पट्टी पर भी उनका भव्य स्वागत डीएम शैलेन्द्र सिंह व एसपी पूनम सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों ने किया।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल दुधवा टाइगर रिजर्व के पांच दिवसीय दौरे पर खीरी जिले में पहुंची हैं। अपने प्रोटोकाल 3:15 मिनट से करीब दस मिनट पहले उनका उड़नखटोला मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा। जिसके बाद अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर राज्यपाल दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटन परिसर पहुंची। इस दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजमात किये गये थे।

राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट पर था। रविवार को प्रशासन व पुलिस द्वारा राज्यपाल के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। राज्यपाल के आगमन से पहले ही सोमवार को डीएम शैलेन्द्र सिंह एसपी पूनम, सीडीओ अरविन्द सिंह, सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी पलिया पहुंच गये थे।

पलिया हवाई पट्टी से कार पर सवार होकर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल दुधवा नेशनल पार्क पहुंची, जिसके बाद पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिये उपलब्ध करायी गयी जंगल सफारी जीप से वे जंगल भ्रमण पर निकल गयी। वन्य जीवों को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बेहद संवदेनशील है। दुधवा नेशनल पार्क में उनके भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य वन्य-जीवों सहित पार्क प्रशासन की व्यवस्था को जानना है। रात्रि विश्राम के बाद वह मंगलवार की सुबह गैंडा परिक्षेत्र सलूकापुर का भी दौरा करेंगी। जिसके बाद करीब साढ़े नौ बजे वह सुनारीपुर रेंज का दौरा करेंगी।

करीब 11 बजे वह वापस दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेगी, जहां वे दोपहर के खाने का आनंद लेंगी। जिसके बाद करीब चार बजे पलिया एयरपोर्ट से वह लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगी। जहां वह प्रधानमंत्री से नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। जिसके बाद वह पुनः दुधवा नेशनल पार्क खीरी के लिये रवाना होंगी। जहां से वह करतनियाघाट जाएगी। यहां पर भी वन्य जीव संरक्षण को लेकर समीक्षा करेंगी। इसके बाद रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन गुरूवार की दोपहर दुधवा नेशनल पार्क में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। शुक्रवार को वह लखनऊ के लिये पुनः रवाना हो जायेंगी।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

16 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

18 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

20 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

24 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

24 hours ago