ए जावेद
वाराणसी. लोहता क्षेत्र के युवा समाजसेवक शमीम नोमनी ने आज शुक्रवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर पीएम मोदी के वाराणसी कार्यालय में जाकर पीएम के नाम एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने पीएम मोदी को एक बुके भी भेजा। इस लेटर में शमीम नोमानी ने पीएम मोदी को प्रेम भरा संदेश लिखा।
शमीम आगे लिखते हैं कि, ‘आज 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को प्रेम फैलाने की सजा के रूप में तब के तानाशाही ताकतों ने मौत के आगोश में दफन कर दिया था, पर आप देखिये उसके बाद मोहब्बत और ज्यादा तेजी से फैली और नफरत करने वाले हारते गए। आज से 71 साल पहले हमारे देश के मोहब्बत करने वालों ने जब इस देश की बुनियाद रखी तो उन्होंने एक किताब लागू किया जिसे भारत का संविधान कहते हैं। पर मुझे ऐसा महसूस होता है की आप और आप के लोग इस किताब को नहीं मानते। मैं इस मुल्क का एक नागरिक होने की हैसियत से आपको को याद दिलाना चाहता हूँ कि वह मोहब्बत की किताब संविधान आप और आपके लोग पढ़ें और उस पर अमल करें। आप के (सरकार) लोगों ने जिस तरह से दिल्ली में नफरत फैलाया और अब बिहार और बाकि राज्यों में होने वाले चुनावों में उस नफरत के जहर को फैलाने से दूर रहें और मोहब्बत फैलाकर चुनाव जीते।’
शमीम लिखते हैं, ‘हम नफरत फैलाने वाले को प्रेम का संदेश देना चाहते हैं। इस देश में जो लोग नफरत फैला रहे हैं, हम उन्हें प्रपोज कर रहे हैं कि हम उन्हें प्रेम करते हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि आप हिन्दुस्तानी हैं, हम भी (मुस्लिम) हिन्दुस्तानी हैं और हम उनसे कहना चाहते हैं कि आप बिना किस जाति-भेदभाव के, बिना किसी कपड़े की पहचान के उनसे प्रेम करें।’
आखिर में अपनी बात को समेटते हुए शमीम लिखते हैं कि, ‘अंत में एक बात कहना चाहूंगा आपके लोग नफरत के जहर से बहुत बीमार हो गए हैं, मेरा ये प्रेम पत्र पढ़कर उनको भी सुनाइयेगा, ताकि उनकी बीमारी कुछ ठीक हो सके। मैं आपसे और आपके लोगों से एकतरफा इश्क करता हूँ, और मुझे पता है की एकतरफा इश्क बड़ा तकलीफ वाला होता है, इसलिए आप मेरे प्रेम निवेदन को स्वीकार कीजिये मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।’
इस बारे में पूछने पर शमीम कहते हैं कि भड़काऊ भाषण देने वाले, कौम को बांटने वाले जो लोग हैं हमारा उनको मेसेज है कि, ‘वो बीमार हैं, नफरत एक बीमारी है जो बहुत खतरनाक है। यह बीमारी पूरे समाज को लील जाना चाहता है, पूरे सिस्टम को खा जाना चाहता है। नफरत को स्थापित करने के लिए समाज को जाति, धर्म। समुदाय में बाँट दिया जा रहा है। इसलिए प्रेम बांटिए, ऐसी बाईमारी का क्या फायदा और बीमारी हमेशा ठीक करने के लिए होता है। हम इन लोगों को ठीक करने की दिशा में एक कदम बढ़ा रहे हैं।’
शमीम नोमानी कहते हैं, बीजेपी और आरएसएस ने नफरत की बीज 95 साल पहले ही बोई थी, और अब तक उसका फसल काट रही है। ये सरकार एनआरपी और एनआरसी लाकर हमें हमारे शहर से निकाल देना चाहती है, हम बता दें कि हम जितनी मोहब्बत आपसे करते हैं उससे कहीं ज्यादा अपने शहर अपनी गलियों से करते हैं। अगर हमारा प्यार एकतरफा साबित हुआ तो आप समझिए कितना खतरनाक होगा क्योंकि एकतरफा मोहब्बत खतरनाक के साथ-साथ तकलीफ देह भी होता है। पीएम नरेंद्र मोदी जी…आई लव यू, एंड आई नो यू आलसो लव मी।’
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…