Categories: National

खुद प्रधानमंत्री ट्वीटर पर फालो करते है शाहीन बाग़ में पकड़ी गई संदिग्ध महिला गूंजा को

तारिक खान

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से बुधवार सुबह बुर्का पहनकर पहुंची जिस संदिग्ध महिला को पुलिस अपने साथ ले गई थी, उसे खुद पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। इस महिला की पहचान गुंजा कपूर के रूप में की गई थी। महिला ने पीएम द्वारा फॉलो बैक किए जाने को लेकर इसी साल एक जनवरी को एक ट्वीट किया था।

इस ट्वीट में वह लिखती है कि मुझे नए साल का इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं मिल सकता था। मैं पीएम को आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे फॉलो बैक किया। हम देश मजबूत करने और विश्व गुरु बनाने में आपके सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुंजन कपूर का यह एकाउंट वैरिफाइड नहीं है।

बताते चले कि बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरने की जगह पर महिला की मौजूदगी से गड़बड़ी का शक होने लगा था। चश्मदीद गवाहों के मुताबिक, बुर्का पहनकर पहुंची इस महिला – जिसकी पहचान गुंजा कपूर के रूप में हुई है – की वजह से शक पैदा होने लगा था, क्योंकि वह ‘बहुत ज़्यादा सवाल पूछ रही’ थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने महिला की तलाशी लिए जाने की ज़िद की, जिसमें उसके पास से एक कैमरा बरामद हुआ। इसके बाद वहां हंगामा मच गया, और महिला को कई महिलाओं ने पकड़ लिया। बाद में, पुलिस प्रदर्शनस्थल पर आकर उसे अपने साथ ले गई थी।

खुद को यूट्यूब चैनल ‘राइट नैरेटिव’ की संचालक बताने वाली गुंजा कपूर को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या फॉलो करते हैं। रिपोर्टरों द्वारा वहां कैमरे लाने की वजह पूछने पर गुंजा ने ऐठन के साथ पलटकर कहा कि  “यह मीडिया का ‘हॉट मूमेंट’ नहीं है… जाओ…”

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

4 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago