तारिक खान
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से बुधवार सुबह बुर्का पहनकर पहुंची जिस संदिग्ध महिला को पुलिस अपने साथ ले गई थी, उसे खुद पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। इस महिला की पहचान गुंजा कपूर के रूप में की गई थी। महिला ने पीएम द्वारा फॉलो बैक किए जाने को लेकर इसी साल एक जनवरी को एक ट्वीट किया था।
बताते चले कि बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरने की जगह पर महिला की मौजूदगी से गड़बड़ी का शक होने लगा था। चश्मदीद गवाहों के मुताबिक, बुर्का पहनकर पहुंची इस महिला – जिसकी पहचान गुंजा कपूर के रूप में हुई है – की वजह से शक पैदा होने लगा था, क्योंकि वह ‘बहुत ज़्यादा सवाल पूछ रही’ थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने महिला की तलाशी लिए जाने की ज़िद की, जिसमें उसके पास से एक कैमरा बरामद हुआ। इसके बाद वहां हंगामा मच गया, और महिला को कई महिलाओं ने पकड़ लिया। बाद में, पुलिस प्रदर्शनस्थल पर आकर उसे अपने साथ ले गई थी।
खुद को यूट्यूब चैनल ‘राइट नैरेटिव’ की संचालक बताने वाली गुंजा कपूर को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या फॉलो करते हैं। रिपोर्टरों द्वारा वहां कैमरे लाने की वजह पूछने पर गुंजा ने ऐठन के साथ पलटकर कहा कि “यह मीडिया का ‘हॉट मूमेंट’ नहीं है… जाओ…”
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…