गौरव जैन
रामपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिले, इस उद्देश्य से विभिन्न बैंकों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन पहाड़ी गेट स्थित हस्तकला केन्द्र में किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के उपरान्त बचत पर भी ध्यान दें जिससे अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सके तथा आने वाले समय में बच्चों के भविष्य को संवार सके। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि सीमित परिवार में संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग करके बच्चों का पालन पोषण बेहतर तरीके से किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता के साथ लागू कराएं तथा पात्रों को ऋण उपलब्ध कराये। ऋण आवेदन से सम्बन्धित पत्रावलियों को समय से निस्तारित कराएं, जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों, बेरोजगारों एवं उद्यमियों को आसानी से ऋण मिल सके, जिससे वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढ़ा सके।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में चल रहे एक जनपद-एक उत्पाद के तहत जरी एवं पेच वर्क का कार्य भी देखा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से जरी पेच वर्क के कार्य करने वालों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा, लीड बैंक अधिकारी पी0के0 शर्मा, डीडीएम नावार्ड धमेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी मोती लाल व्यास, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…