सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। तहसील के गढ़ी कटैया गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्र व छात्राओं ने मारपीट ,गाली गलौच व अश्लील हरकत जैसे गम्भीर आरोप लगाए है। पीड़ित छात्र छात्राओं में गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनो छात्र छात्राएं तहसील लोनी पहुंच गये। जहाँ उन्होंने एसडीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की। जैसे ही मीडिया में मामला पहुंचा तो जनपद तक प्रशासन में हड़कम्प मच गया तथा आनन फानन में जिला बेसिक अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की और रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 52 वर्षीय प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच शुरू की।
दरअसल ,गुरुवार सुबह कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र की प्रधानाध्यापक ने पिटाई कर दी। आरोप है कि कई दिनों से प्रताड़ित बच्चों के सब्र का बांध उसी समय फुट गया और एकमत होकर दर्जनो छात्र छात्राएं नजदीक तहसील में जा पहुंचे और एसडीएम से मिलने के लिये उनके आने का इंतजार करने लगे। जिनमे से करीब आधा दर्जन छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। वही छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कई बार छात्राओं के साथ किये गए व्यवहार का विरोध किया तो उन्हें नाम काटने की धमकी देंकर मारपीट की जाती थी। वही बच्चों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक कई सालों से ऐसी हरकत कर रहे है। जिनके बारे में अध्यापिकाओं को भी जानकारी है और उन्होंने भी अध्यापिकाओं से शिकायत की थी। जिन्होंने बच्चों को खुद आवाज उठाने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया।
प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवाश ने गम्भीरता दिखाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लोनी से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और लैंगिक उत्पीड़न परिवाद समिति को 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये तथा जांच होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को बीआरसी लोनी से संबंद्ध किया गया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…