आफताब फारुकी
नई दिल्ली: पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया था। 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसी और छात्रों को बेरहमी से पीटा। इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस अभी भी मामले की जाँच की बात कर रही है।
वही दूसरी तरफ जामिया जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने NDTV को उपलब्ध करवाया है। जिसमे दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी के अंदर घुसी थी और छात्रों को बुरी तरह से पीटा था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इस क्रम में अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर बालिवूड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस की इस बर्बरता को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली पुलिस के खिलाफ ये स्पष्ट सबूत है। लाइब्रेरी के अंदर छात्रों को पीट रहे हैं और उन्हें उकसा रहे हैं।”
फिल्म अभिनेता जीशान अय्यूब ने छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की इस बर्बरता पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ये देख लो दिल्ली पुलिस की असलियत, लानत है इन वर्दी के पीछे छुपे गुंडों पर। उम्मीद है अब लोगों का शक दूर हो पाएगा।” जीशान अय्यूब के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…