Categories: UP

भरवारी में देखने को मिला मोदी जी ने कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए 22 मार्च को पूरे देश मे जनता कर्फ्यू का समर्थन

तब्जिल अहमद

 

कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी में देखने को मिला मोदी जी ने कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए 22 मार्च को पूरे देश मे जनता कर्फ्यू का किया था
आवाहन, मोदी जी के द्वारा लिए गए फैसले को कौशाम्बी की जनता कर रही शत प्रतिशत पालन, सुबह से ही नगर पालिका परिषद भरवारी के मुख्य चौराहे पर पसरा सन्नाटा, प्रयागराज रोड़ व मंझनपुर रोड व मूरतगंज की तरफ भी दिखा एक दम सुनसान, आदमी तो आदमी एक जानवर भी नही दिखा रोड पर, मुख्य चौराहे से लेकर अंदर बाजारों तक मेडिकल स्टोर, किराना, मिठाई आदि कई दुकानें भी रही बंद, जिससे साफ तौर पर कहा जाता है

शत प्रतिशत कौशाम्बी वाशी जनता कर्फ्यू का कर रहे अमल, भरवारी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय अपने स्टाफ के साथ गश्त करते हुए मैं तो ठहरा पत्रकार मुझे तो निकलना ही पड़ेगा क्या हुआ क्या नही मोदी जी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू आवाहन का कितने लोग कर रहे अमल, मोदी जी द्वारा लिया गया जनता कर्फ्यू का आवाहन बेहद ही सराहनीय है , आप सभी घबराएं नही, सावधान रहें, सतर्क रहें, साफ सफाई पर विशेष दे ध्यान।

aftab farooqui

Recent Posts