Categories: Mau

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने स्टेशन पर रखा बचाव के उपाय

कमलेश कुमार

देश भर में वायरस की दहशत है वही रेलवे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया

अदरी(मऊ)
देश भर में कोरोना वायरस की दहशत है वही इंदारा रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाए। रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देश में स्वच्छता संबंधी सावधानियां रखने जागरुक कर रही है। स्टेशन पर हैंड वास रखकर आने जाने वाले यात्रियों को रोककर हाथ धुलवाकर स्वस्छ रहने की जानकारी दी गई।
इंदारा रेलवे स्टेशन पर टीआई मऊ व स्टेशन अधीक्षक प्रभारी इंदारा मुरली मनोहर सिंह ने यात्रियों की सुरक्षा व कोरोना वायरस की जानकारी व बरते जाने वाले बचाव के तरीके को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है। रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरते व चढ़ते हुए यात्रियों को कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण व बचाव के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इसको लेकर हैंड वास, पानी से हाथों को धुलवाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। बचाव के सुझाव में जानकारी दी है कि यह एक भूताणु जनित रोग है जो चीन में फैली हुई है। इसके लक्ष्ण सर्दी, जुकाम बुखार व खांसी के लक्ष्ण दिखाई देते है। सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी है साथ ही खासने की स्थिति में साफ रुमाल का उपयोग करने व विदेश यात्रा कर लौटे या पडोसी देश आए लोगों से मिलने सावधानी बरतने का सुझाव दिया है।

कोरोना को लेकर रेलवे की ओर से बहुत तेजी से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में टीआई अनिल कुमार यादव, मुरली मनोहर सिंह, आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर कुमार राय, अवनीन्द्र राय, अशोक सिंह, राजेन्द्र, जितेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

aftab farooqui

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago