Categories: UP

बिना अनुमति प्रतिबंधित सांगवन के 49 हरे भरे पेड़ काटे

वरुण जैन

वन दरोगा ने कोतवाली में दी तहरीर

स्वार। गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने खेत मे खड़े सागौन के 49 हरे भरे पेड़ को चोरी छिपे काट दिया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी। लेकिन तब तक आरोपी ने पेड़ो की लकड़ी गायब कर दी। टीम ने मौके पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों की जड़े बरामद की। जिसपर वन दरोगा की ओर से कोतवाली में नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है । लेकिन अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रहमतगंज निवासी सत्यप्रकाश ने अपने खेत मे खड़े प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों को चोरी छिपे काट लिया। गांव के ही किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी। वन विभाग के दरोगा अवधनाथ मय टीम के मौके पर पहुँचे। लेकिन तब तक सत्यप्रकाश ने पेड़ो की लकड़ी गायब कर दी। लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके पर पेड़ो की जड़ो को बरामद कर लिया। वन दरोगा अवधनाथ यादव ने बताया कि प्रतिबंधित सागौन के 47 हरे भरे व 2 सूखे पेड़ों को काटा गया। है। काटे गए पेड़ो की जड़े बरामद की गई हैं। मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गयी है । समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago