फ़ारुख हुसैन लखीमपुरखीरी न्यूज़
वैश्विक स्तर पर पिछले माह से कोरोनावायरस ने अपने पैर पसारने प्रारंभ किए, जिसकी आंच धीमे धीमे भारत में भी दस्तक दे चुकी है। पिछले कई दिनों से निरंतर हाई अलर्ट जारी किया जा रहा है, लोगों के बचाव हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। वस्तव में जब तक कोविड 19 कोरोनावायरस की सम्पूर्ण जानकारी व उपचार नहीं मिल जाता, तब तक जागरुकता व बचाव ही एकमात्र समाधान है। इसकी संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अभी कई सप्ताह और संवेदनशील रहने की संभावनाएं बनी हुई है। इस संवेदनशीलता के कारण पूरे प्रदेश में पर्यटक स्थल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र शैक्षणिक संस्थान, जिम, म्यूजियम आदि को बंद किए जाने के पूर्व में ही आदेश किए जा चुके हैं। इस मुहिम को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों एवं पर्यटकों तथा सामान्य जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व को भी बंद किए जाने का आदेश कर दिया गया है।
उच्च स्तरीय आदेश के क्रम में दुधवा टाइगर रिजर्व को 31 मार्च 2020 तक के लिए पर्यटकों के लिए बंद करते हुए पर्यटकों को सूचित कर दिया गया है। जिन पर्यटकों का अग्रिम आरक्षण किया गया था, उसे निरस्त कर दिया गया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…