Categories: BiharNationalSpecial

पेट की भूख कोरोनावायरस पर भारी : घर वापस बिन सवारी ?

अनिल कुमार

जहाँ भारत सरकार विदेश में अपने छवि को चमकाने में लगी है है और अपने देश के नागरिक को विदेश से भारत लाने के लिए विशेष विमान भेजा जा रहा है वहीं अपने ही देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को दिल्ली से बिहार पैदल यात्रा तय कर के अपने गृह क्षेत्र में आना पड़ रहा है। यह भी एक विडंबना है कि जो दिहाड़ी मजदूर अपने मेहनत मजदूरी से दूसरे प्रदेश में जा कर वहां अपने कार्य से वहां के प्रदेश का नाम रौशन करते हैं और उस प्रदेश की सरकार उनकी सुध लेना भी उचित नहीं समझते हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपने भाषणो से इन मजदूरों का पेट भरने का वादा कर रहे हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और कहता है। शुक्रवार रात को भारी संख्या में यूपी बार्डर पर दिहाड़ी मजदूर बिहार और यूपी जाने के लिए जमा हैं। इन लोगो पर लॉकडाउन का कोई असर नही है। आखिर लॉकडाउन का असर इन लोगो पर कैसे हो सकता है। न ही इन लोगो के पास कोई जिविकोपार्जन के लिए कोई काम बचा और न ही इन लोगो के पास परिवार के पेट भरने के लिए पैसा है।

सरकार इन लोगो के समस्या को नजरंदाज करके पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया और ये लोग बाहर मे फंस कर रह गए। सबसे ज्यादा इन लोगो के पास भूखमरी की समस्या आ गई है और यह भविष्य में काफी बड़ी समस्या बन कर उभरेगी। बिहार के सीएम नीतिश कुमार इन लोगो पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और सिर्फ अपने अधिकारियों को मौखिक आदेश दे रहे हैं। अगर समय रहते दिहाड़ी मजदूरों पर भारत सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो ये मजदूर वर्ग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के पहले भूखमरी के कारण मर जायेंगे।

सरकार को समझना चाहिए कि यह पेट का भूख कोरोनावायरस पर ज्यादा भारी है और इसका जीता जागता उदाहरण दिहाड़ी मजदूर हैं जो कंधे पर बच्चा,पीठ पर  बैग और साथ में परिवार को लेकर अपने गांव की ओर चल पड़े हैं। इतना तो तय है कि भारत सरकार सरकार बिना कोई प्लानिंग किए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है। अगर सभी राज्य सरकार से विचार विर्मश कर के लॉकडाउन लगाया जाता तो इन दिहाड़ी मजदूरों का मेडिकल जांच करके अपने गृह क्षेत्र क्षेत्र पहुंचाया जा सकता था।

अगर अब इन लोगो को बिना मेडिकल जांच किए अपने अपने गृह क्षेत्र में पहुंचाया गया तो संभव है कि इन लोगो में से अगर कोई कोरोनावायरस से संक्रमित होंगे तो बिहार और यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस अपना पैर आसानी से पसार लेगा। उस प्रदेश की स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago