तारिक खान
कोरोना वॉयरस से खौफज़दा लोगों ने आलिम-ए-दीन की अपील पर हर घर और हर मुहल्लों से अल्लाह की सदा गूंजी। रात के ठीक 10 बजे एक साथ ही सभी घरो से अज़ान की सदा आने लगी। एक साथ लाखो हाथ अल्लाह के दरबार में इस मुजी मर्ज़ से दुनिया की हिफाज़त करने को इल्तिजा में उठे।
बताते चले कि मुल्क में इस वक़्त कोरोना वॉयरस के फैलाव से दहशत के साथ हर प्रकार की जतन कर रहा है। प्रशासन स्तर पर महामारी की रोक थाम को तमाम तरह की बन्दिश लगाने के साथ सभी ऐहतेयाती क़दम उठाए जा रहे हैं। मुस्लिम मुहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ मे दूआ भी की जा रही हैं। आज रात दूसरे दिन भी ठीक दस बजे मुस्लिमों ने अपने घरों की छतों ,सड़कों गलियों व बालकनी से अज़ान दी। प्रयागराज करैली, रसुलपुर, अटाला, बैदन टोला, दरियाबाद, बहादुरगंज, समदाबाद, रानीमण्डी, दायरा शाह अजमल, बख्शी बाज़ार, बरनतला, सब्ज़ी मण्डी, रौशनबाग़, समदाबाद, शाहगंज, मिन्हाजपुर, चकिया, अकबरपुर, बुड्ढा ताज़िया, बड़ा बघाड़ा, जुगनीडीह। बहरिया नूरीनागर आदि मोहल्लों में ठीक दस बजे एक साथ अल्लाह ओ अकबर की सदा गूंजी। लोगों ने छतों पर अज़ान देकर बारगाहे इलाही मे कोरोना वॉयरस से देशवासियों को महफूज़ रखने की दूआ की।
वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाको में भी रात के ठीक दस बजे अजानो का सिलसिला शुरू हुआ। हर घर से अज़ान की सदा आ रही थी। अल्लाह के बारगाह में दुआओं का सिलसिला काफी देर तक जारी रहा। इस दौरान नमाज़-ए-जुमा के लिए भी आलिमो ने अपील किया कि नमाज़े घरो में पढ़े और घरो में ही रहे।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…