प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। एक ओर जनता जहां कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन काक्षदंश झेल रही है वहीं कोतवाली ज्ञानपुर क्षेत्र में रसोई गैस उपभोक्ताओं से एजेंसी संचालक केवल अवैध वसूली ही नहीं करते बल्कि आम जनता को घटतौली भी झेलनी पड़ती है। सिलेंडर में 1 से 2 किलो तक गैस कम निकलती है। क्षेत्र में हजारों से अधिक गैस उपभोक्ता हैं। इनमें से आधे से अधिक कम पढ़े लिखे हैं, और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं। इसका फायदा गैस एजेंसी संचालक उठा रहे हैं।
वह हाकर को सिलेंडर की होम डिलीवरी का मेहनताना नहीं देते। बल्कि एजेंसी से प्रति सिलेंडर मिलने वाला 20 डिलीवरी चार्ज भी खुद रख लेते हैं जिसके चलते हाकर उपभोक्ताओं से 30 से 50 तक वसूलते हैं। इसके साथ ही वह घटतौली भी करते हैं। गोदाम से निकले सिलेंडर में उपभोक्ता के घर पहुंचते-पहुंचते तक एक से दो किलो गैस कम हो जाती है। लेकिन उपभोक्ता को इसकी जानकारी तब होती है। जब गैस समयज से पहले खत्म होता है कि कोई आकर घटतौली न करें। इसके लिए गैस कंपनियों ने नियम बना रखा है।
सभी आकर अपने साथ वजन मशीन रखेंगे और सिलेंडर की डिलीवरी देने से पहले उपभोक्ता को उसका वजन दिखाएंगे लेकिन हां कर ऐसा नहीं करते कभी कोई ग्राहक वजन कराने को खाता है तो वह मशीन ना लाने का बहाना बना देते हैं हालांकि बाट माप विभाग द्वारा क्षेत्र में कभी भी जांच-पड़ताल नहीं कराई गई जिससे एजेंसी संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने की नागरिकों ने मांग की है
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…