ए जावेद
वाराणसी. शहर में आज शनिवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के एक गाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके गांव को सील कर दिया गया है। रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के सभी लोगों की थर्मल स्कैनर से जांच करेगी। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि आस-पास के गांव को सील कर दिया गया है। गांव के सभी लोगों की जांच की जाएगी। हम लोग स्तर पर इस मामले में लगे हुए हैं।
डिलिवरी कराने वाली डॉक्टर और नर्स की भी होगी जांच
कोरोना पीड़ित युवक के पत्नी का जिस अस्पताल में डिलिवरी हुई है। वहां के डॉक्टर और नर्स की भी जांच जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके साथी अस्पताल के स्टॉफ को होमकोरेंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले पीड़ित के परिवार के लोगों की सैंपलिंग करेगी। इसके बाद अगर वे लोग पॉजिटिव आते हैं तो अस्पताल के डॉक्टर और नर्स का भी सैंपल लिया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए तीन दिन की बच्ची का भी सैंपल लिया जाएगा। हालांकि किस तकनीक से जांच की जाएगी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है।
टैक्सी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित एयरपोर्ट पर उतरकर जिस टैक्सी से अपने घर आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उस टैक्सी चालक को भी ढूढ़ रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाबतपुर चौकी को इसकी जिम्मेदारी दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। फुटेज से पुलिस टैक्सी का नंबर खंगाल रही है।
दूसरे केस से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
वाराणसी में दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 21 मार्च को फुलपुर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक पॉजिटव आया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के लोगों को सैंपल लिया था। सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि शिवपुर थाना क्षेत्र के पीड़ित परिवार की सैंपलिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चिंता में है। दरअसल उसकी पत्नी अस्पताल में है। अस्पताल में कई लोग काम कर रहे हैं। पत्नी अगर पॉजिटिव होती है तो उसके चपेट में कई लोग आ जाएंगे।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…