गौरव जैन
रामपुर। जैन समाज रामपुर द्वारा लॉक डाउन के चलते लोगों को घर में रोकने के लिए एक अनोखा उपाय निकाला। जैन समाज के व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन नितिन जैन ने धार्मिक प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसमें उन्होंने पेटीएम के जरिए इनाम देने की घोषणा की। नितिन जैन ने बताया कि शाम 7:15 बजे से ग्रुप पर एक बेहद दिलचस्प जैन धार्मिक पहेलियों का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे तीन विजेता घोषित किए जाएंगे पहला इनाम 51 दूसरा 31 तीसरा 11 का रहेगा । रामपुर से बाहर रह रहे ग्रुप सदस्यों द्वारा जवाब तो दिया जा सकता है किंतु विजेता के रूप में सही उत्तर देने वाले रामपुर के सदस्य का नाम ही पुकारा और विजयी घोषित किया जाएगा ।
विजेताओं द्वारा कोई एक पेटीएम अथवा amazon.pay नंबर उपलब्ध कराने पर उन्हें धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। एक से अधिक प्रथम, द्वितीय, तृतीय होने पर उनमें से कोई एक चुना जाएगा। पहेली ऑडियो मैसेज से ब्रॉडकास्ट होगी तथा उत्तर आपको तुरंत लिखकर ग्रुप पर भेजना होगा ।ऑडियो में भेजा गया उत्तर मान्य नहीं होगा, पहला सही उत्तर जो हमारे मोबाइल में प्रदर्शित होगा विजेता माना जायेगा।
नेट की स्पीड की समस्या सदस्य की अपनी होगी। पहेली भेजने के 1:30 मिनट के अंदर यदि उत्तर नहीं आता है, तो अगली पहेली भेजी जाएगी। सबसे पहले सबसे अधिक सही उत्तर देने वाले सदस्यों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त होगा। सभी पहेलियां धार्मिक एवं सामान्यता बहुत ही सरल रहेंगी।उत्तर के विषय में संदेह होने पर एडमिन का निर्णय सर्वोपरि रहेगा तथा कोई अपील मान्य नहीं होगी। इच्छुक प्रतिभागी ठीक 7:10 बजे से ऑनलाइन रहें। सही समय पर ऑनलाइन रहने से अधिक से अधिक पहेलियां बूझने का का अवसर आपको प्राप्त होगा। इस प्रकार समाज के लोगों में जैन धर्म के बारे में ज्ञानवर्धक भी होगा।
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…