फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ कोराना वायरस के स॔क्रमण से आमजन को बचाने के लिये जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में जहां 21 दिन का लाॅकडाउन किया है जिससे की लोग कोराना जैसी महामारी से बच सके और महामारी को खत्म किया जा सके। जिसके चलते लोगों को पूरी तरह से घरों में ही रहें और यहीं नहीं देश में एयर लाइन्स,रेल सेवा,बस सेवा सहित अन्य एक शहर से दूसरे शहर जाने वाली हर एक सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
इसी के चलते दिल्ली से कई सौ किलोमीटर दूर का सफर पैदल चलकर 13 मजदूर लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया पहुंचे। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ राकेश कुमार नायक, एसएचओ ने मजदूरों से बातचीत की और मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद उनको घर जाने के लिये एक गाड़ी की व्यवस्था करवाकर उनको उनके घर भिजवाया।
जब हमारें संवाददाता फारूख हुसैन ने मजदूर यूवको से बातचीत की तो उन्होने बताया की वह दिल्ली की एक क॔पनी में काम करते थें लेकिन कोरोना वायरस की बिमारी फैलने के चलते लाक डाउन में कंपनियां बंद कर दी गयी है और आने जाने का संशाधन भी नहीं हैं जिसके चलते हम पैदल ही कई दिनों से दिल्ली से कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर आ रहें हैं पैसे न होने और दुकानें न खुलने के कारण हम भूखे प्यासे से वहां से आये हैं और हम लखीमपुर खीरी से होकर पलिया होते हुए ग्राम बिछिया थाना सुजौली जायेगें ,पर पलिया पुलिस प्रशासन ने हमारी मदद की हमें खाना भी खिलाया है और अब वह हमें हमारे वतन भिजवाने की व्यवस्था भी करवा रहें हैं। हमें खुशी हैं अब हम आराम से घर पहुंच कर अपनों से मिल सकेगें वरना न जाने कितने हमें और भटकना पड़ता।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां हमारी यूपी सरकार फंसे लोगों को घर पहुंचाने का जिम्मेदारी उठाने की बात कह रहीं हैं वहीं अब भी न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो अभी भी कहीं न कहीं फंसे हुए हैं और आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह तेरह मजदूर अपने वतन जाने के लिये दिल्ली से चलकर आये हैं वो भी भूखे प्यासे ।अब सोचने वाली बात यह है कि उन मजदूर यूवकों को उनके वतन पहुंचाने के लिये कोई सामने क्यू नहीं आया कि यह जो हमारी यूपी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है वह केवल दिखावा है ।फिलहाल जब पलिया कोतवाली पुलिस ने अपना फर्ज निभाया तो क्या और कोई सामने नहीं क्यों नहीं आया और जो आये वो बस उनको परेशान करने के लिये सामने आये।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…