अरविन्द यादव
बिल्थरारोड (बलिया)। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील पर यहां बुधवार को समूचा क्षेत्र शान्त पाया गया। प्रातः से ही बिल्थरारोड के अलावे चट्टी चौराहों की दुकाने, चाय, पान तक पूरी तरह बन्द करा दी गयी। दवा की दुकानों को खुलने में कोई प्रतिबन्ध नही किया गया है।
नवरात्र ब्रत को लेकर फल, प्रसाद, पूजा सामग्री के अलावे खाद्यान्न राशन सामग्री, दूध, शब्जी आदि के लिए एसडीएम राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सीओ रसड़ा केपी सिंह, नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक दीलिप कुमार सिंह, उभांव थाने के कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह, मण्डी सचिव आदि की बैठक में आवश्यक सामानों की आपूर्ति वार्डवार सचल दुकान के तरीके से करने पर सहमति बनी। अधीकृत किये गये दुकानदार को विक्री के लिए प्रशासन अपनी ओर से उनके नाम व मोबाईल नम्बर जारी करेगा।
यह भी निर्णय हुआ कि मोबाईल नम्बर से आर्डर मिलने पर होम आपूर्ति करने की ब्यवस्था भी इन्हीं दुकानदारों को अधीकृत करने पर निर्णय हुआ। इसके अलावे दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाने व सेनेटाईजर की ब्यवस्था रखने की चेतावनी दी गयी। इन दुकानदारों को माल आपूर्ति हेतु माल ढुलाई वाले वाहनों पर आवश्यक खाद्य सामग्री का प्रमाण पत्र वाहन पास के रुप में रुट चार्ट के अनुसार जारी करने का एसडीएम ने भरोसा दिया। ताकि माल यहां पहुंचने में रास्ते में कोई रोक टोक न हो सके।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…