मो०कुमैल
कानपुर. सुबह करीब 7 बजे नौबस्ता बम्बा सब्जी मंडी में गया और नहीं दिखा कोई पुलिस प्रशासन तैनात जनता कर रही है लापरवाही,पूरी मार्केट मे मै खुद ही जनता को जागरूक करता रहा की दूकानो मे भीड़ बिलकुल भी ना लगाए और दो हाँथ की दूरियाँ सभी लोग बना कर रखें और मास्क घर से लगा कर निकले जिनके पास नहीं है तो कमसेकम रुमाल ही लगा कर घर से निकले यह कार्य पुलिस प्रशासन को करना चाहिए वो मैं स्वयं जागरूक होने के नाते आज दो दिन से बम्बा सब्जी मंडी मे मै खुद जा कर लोगों समझा रहा हूँ
अभी तक सब्जी मंडी मे कोई भी ऐसा जन प्रति निधि या पार्षद विधायक ने आ कर किसी सब्जी वालो को मास्क वितरण नहीं कराया है जबकि कई जगहों पर बहुत से जन प्रतिनिधि ने कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के बीच जा जा कर मास्क और सेनेटाइजर वितरण कराया है और भी करा रहे है। और गली मुहल्लों में कूड़ा व गन्दगी चरम सीमा को लाँघ चुकी है आज वार्ड 21 के नारायण पुरी का मैने दौरा किया है वहा देखा गाया कि नाले कूड़े व कचरे से बजबजा रहे है एवं कूड़े को जलाया जा रहा है जिससे कि प्रदूषण के साथ साथ लोग बीमार पड़ रहे है
वंहा से निकालने पर अत्यधिक बदबू आती यह सब क्या है बीमारी व महामारी को और भी अत्यधिक बढ़ावा देना है एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और भारत में भी तेजी से फैल रहा है उसे रोकने के लिए पूरा देश आज इस जंग से लड़ रहा है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…