फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। डिप्टी डायरेक्टर पर दुधवा के वार्डन एसके अमरेश ने उत्पीड़न व उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए प्रमुख वन, मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डायरेक्टर को शिकायती पत्र भेजकर स्थानान्तरण की दरकार लगाई है।
वार्डन के द्वारा भेजे गये पत्र में आरोप लगाया गया है कि डीडी मनोज सोनकर अधोहस्ताक्षरी प्रभाग के अधिकतर कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। इतना ही नही वह अपने साथ जो राजकीय रिवाल्वर व चाकू रखते हैं उससे भी फिल्ड स्टाफ को मारने की धमकी देते रहते हैं। डीडी के इसी रवैये के चलते दुधवा का स्टाफ इनके खिलाफ तीन बार कार्य बहिष्कार कर चुका है। लगातार विवाद के चलते कर्मचारी जंगल की सुरक्षा कम कर पाते हैं और नौकरी सुरक्षित रखने में अपनी ऊर्जा अधिक खर्च करने पर विवश रहते हैं।
पत्र में बताया गया है कि तत्कालीन डीडी के कार्यकाल की उपेक्षा डीडी मनोज सोनकर के कार्यकाल में कटान के मामले भी अधिक प्रकाश में आये हैं। जिसकी पुष्टी एच-वन से भी हो सकती है। वार्डन ने बताया कि डीडी मनोज सोनकर उनसे ही आये दिन अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहते हैं। उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र में दुधवा के वार्डन एसके अमरेश ने डीडी मनोज सोनकर पर आरोप लगाया है कि दो मार्च को डीडी मनोज सोनकर को कहीं से पटाखे की आवाज आई तो उन्होंने पुलिस को फोन करके उन्हें पकड़वाने के लिये लगभग दो गाड़ी पुलिस भेज दी और नुकसान पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। कहा कि इस वाक्ये से विभाग की छवि भी धूमिल हुई उनका व कर्मचारियों का राजकीय कार्यों के प्रति मनोबल भी टूटा है।
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…