Categories: UP

बेवजह घर से निकले तो होगी दंडात्मक कार्यवाही – डीएम फर्रुखाबाद

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: जनपद में धारा 144 या लॉक डाउन को तोडऩे वालों की अब खैर नहीं है। जिले में लॉक डाउन के दूसरे दिन भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश के संबोधन के बाद से अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लॉक डाउन की समय-सीमा भी 21 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। प्रधानमंत्री ने लोगो से यह भी अपील करते हुए कहा था कि इसे लॉक डाउन ही मत समझिएगा, एक तरह से यह कफ्र्यू ही है।

दूसरे दिन भी सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे लोग गए। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है, अब बेवजह सड़क पर या घर से निकलने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश मिल गया है। लेकिन गुरुवार की सुबह भी सड़कों पर आम दिनों की तरह ही अपने-अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन लेकर रोड पर आते-जाते देखा गया। हालांकि केन्द्र व राज्य सरकार के आदेश को जिला प्रशासन द्वारा अमल में लाते हुए जिला स्तरीय प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है। शहर के तमाम इलाकों में अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों ने घूम-घूमकर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की लोगों से अपील की।

खुद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा जनपद में भ्रमणशील है। लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त दिख रहा है। बता दें कि गैर जरूरी कामों से बेवजह सड़क पर इधर- उधर घूमने वाले वाहन चालकों पर प्रशासन की सख्ती शहर के चौक, लाल दरवाजा सहित आस पास के इलाके में भी देखने को मिला। नगर के टाउन हाल से लेकर जिला जेल चौराहे तक तो सन्नाटे की चादर है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोघरों से बाहर दिख। जिले के साथ देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के शंखनाद के बाद भी हम अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे। पुलिस मीडिया कर्मी, डाक्टर हमे और हमारों को बचाने में लगे है। उनकी मदद करने की जगह हम अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे। हमे एक जिम्मेदार हिन्दुस्तानी की जिम्मेदारी निभानी है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

19 hours ago