Categories: National

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आया तीन और कोरोना वायरस का मामला, मरीजों की कुल संख्या पहुची 724, जाने किस किस राज्य की क्या है स्थिति

तारिक खान

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना पीडितो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस बीच इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालो की ताय्दात 18 हो गई है। वही दुसरे तरफ नये मामले अन्य सामने आने के बाद कुल पीड़ित मरीजों अथवा संदिग्धों की सख्या में भी इजाफा हुआ है। अब तक ट्रैक हुवे कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या देश में 700 पार कर गई है और कुल संख्या समाचार लिखे जाने तक 724 हो चुकी है।

ताज़ा मामलो में आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिन दो सोसाइटी में ये मामले पाए गए हैं, उन्हें सील कर दिया है। पूरी सोसाइटी को अब सेनेटाइज किया जाए। बता दें कि इससे पहले भी नोएडा की कुछ सोसाइटी में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जिन्हें पहले ही सील किया गया था।

इस बीच राजस्थान का भीलवाडा सबसे अधिक पीड़ित जिला बना हुआ है। यहाँ कुल 21 मामले सामने आये है। राजस्थान में कोरोना वायरस से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में अबतक 45 मामले सामने आ चुके हैं, वही पंजाब में भी कुल पांच मामले सामने आये है। पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक मामला मोहाली, तीन होशियारपुर और एक जालंधर से सामने आया है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 35 पहुंच गया है। वही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति कोरोना पीड़ित के संपर्क में आया था, जिसके बाद उसमें भी पॉजिटिव लक्षण पाए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 12 पहुंच गई है।

दूसरी तरफ बिहार के पटना में अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड बॉय कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। प्राइवेट अस्पताल में वह एक कोरोना पीड़ित के संपर्क में आ गया था। इसी के साथ बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 हो गई है।  महाराष्ट्र के नागपुर में 5 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 135 पहुंच गया है। गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए सिर्फ एक दिन में करीब 80।मामले सामने आये है।

मृतकों की संख्या में भी आज एक और इजाफा हुआ है। कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत हुई है। यहां तुमकरु में 65 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया है। वह दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था, अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है। इसी के साथ देश में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बुजर्ग की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है। बुजुर्ग डायबिजिट समेत कई बीमारी से पीड़ित था।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

16 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

17 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

18 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 days ago