तारिक आज़मी
वाराणसी। एक तरफ शासन प्रशासन लॉक डाउन करके समाज और आम जनमानस को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान प्रशासन जनता को लगातार घर के अन्दर रहने की हिदायत दे रहा है। इस बीच में जनता केवल एक पिकनिक के तरह घरो के बाहर बैठ कर बेमतलब घरो से निकल कर खुद को खतरे में तो डाल ही रही है इसके अलावा समाज को और अपने पुरे परिवार को खतरे में डाल रहे है।
इस बीच कहते है कि खाली इंसान क्या करे ? इसके जवाब में कहा जा सकता है कि खाली इंसान घरो में बैठा इस वक्त सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहा है। इसी अफवाहों के बीच बनारस शहर के पार्षदों को लेकर अफवाह जोरो से उड़ रही है। कभी किसी पार्षद को तो कभी किसी पार्षद के कोरोना पीड़ित हो जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर तैरने लग रही है। इन अफवाहों को ख़ास तौर पर बल वो विरोधी दे रहे है जो राजनैतिक रूप से एक दुसरे से इर्ष्या रखते है।
इस अफवाहों के बीच कभी किसी पार्षद के कोविड-19 का शिकार होने का समाचार फर्जी तरीके से व्हाट्सअप पोस्ट के माध्यम से लोग वायरल करना शुरू कर दिए तो कभी किसी और पार्षद का वायरल होना शुरू हो गया है। इस दौरान कल शाम से वार्ड नंबर 49 प्रह्लादघाट के पार्षद कमलेश सहानी उर्फ़ बच्चा सहानी के कोविड – 19 का शिकार होने की अफवाह फैलाना शुरू हो गई। इस अफवाहों को बल ख़ास तौर पर वह खलिहर युवक भी देने लगे जो ढंग से covid-19 लिख भी नही सकते है। पढ़ाई के नाम पर एलएलएमपी यानि लटक लटक के मैट्रिक पास जैसी बड़ी डिग्रियों को रखने वाले लोगो ने दूसरो को अपने मोबाइल पर फर्जी पोस्ट दिखा कर अफवाह को बल भी दिया।
इस अफवाह के अन्य क्षेत्रो तक पहुचने में वक्त नही लगा और कल देर रात से ही हमारे पास इन खबरों की पुष्टि के लिए फोन और व्हाट्सअप मैसेज आने शुरू हो गए। हमने आज सुबह इस सम्बन्ध में बच्चा सहानी पार्षद से बात भी किया। समाचार को जानने के बाद हसी के दौर के बीच उन्होंने बताया कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हु और स्वस्थ हु तथा समाज के हितो के खातिर प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुवे घरो में ही क्वारटीन है। अब विपक्ष एक साजिश के तहत कभी किसी पार्षद के लिए और कभी किसी पार्षद के लिए अफवाह फैला रहा है।
बहरहाल, आप सबको बताता चलू कि अफवाहों पर धयान ने दे और घरो में सुरक्षित रहे। आपके रुके कदम आपको और समाज को सुरक्षित रखेगा। आप गहरो में सुरक्षित रहे। आपके सभी पार्षद स्वस्थ है। अफवाहों पर ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालो को समझे ये एलएलएमऍफ़ जैसी डिग्री वाले है। एलएलएमऍफ़ यानी लटक लटक के मेट्रिक पास। तो उनकी मानसिकता को समझे। उनका कोई इलाज नही है। उनकी मानसिकता सिर्फ सिर्फ कुंठित मानसिकता है। क्योकि वह समाज के लिए कुछ कर नही सकते है केवल आपको गुमराह कर सकते है। सुरक्षित रहे। घरो में रहे। अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई बहुत ज़रूरी काम हो तभी घर से निकले और पूरी तरह से सुरक्षित होकर यानी मास्क लगा कर निकले। काम करके तुरंत वापस आये और खुद को सेनेटराईज करे। खास्ते अथवा छिकते समय मुह पर रुमाल रखे। बार बार आँखों और मुह नाक को हाथो से न छुवे। एक दुसरे से कम से कम दो मीटर की दुरी से ही एक दुसरे से मिले अथवा बात करे। सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…