मंसूर अली पार्क ख़ाली कराने में जुटे शहर के अधिकारियों
वाजिद अली की खास रिपोर्ट तारिक़ खान
प्रयागराज के मंसूर अली पार्क मे शाम 5 :30 बजे आई हुई पुलिस अभी रात के 10 बज रहे हैं, पुलिस के आलाधिकारी पूरी कोशिश करते हुए कि लोगों को समझाया जा सके कि प्रोटेस्ट समाप्त कर दें, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं ! लेकिन पुलिस बहुत सयंम से काम कर रही है। मगर वहा की महिलाओं का कहना की हम लोग विरोध प्रदर्शन अपनी जारी रखेंगे चाहे जो भी हो।
ज़ब तक ये CAA NRC, NPR वापस नहीं हो जाता। विरोध प्रदर्शन का 70वा दिन था। हाल मे corona virus को देखर प्रशासन ने आज वहा की महिलाओं से अपील किया की आपलोग इस विरोध प्रदर्शन को रोक दे। कुछ दिन क लिए मगर वहा बैठी महिलाएं तैयार नहीं हुई। जिला प्रशासन से आए एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्रा , क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित श्रीवास्तव, वापस लौटे कुछ घंटों बाद रोशन बाग मंसूर अली पार्क में हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई बढ़ती फोर्स को देखकर लोगों ने गो बैक गो बैक के नारे लगाने शुरू किए।लोगों की बढती भीड़ के बाद रौशन बाग़ से रात १ बजे पुलिस लौटी।उतसाहित लोगों ने पुलिस की वापसी पर लगाए पुलिस ज़िन्दाबाद के नारे लगाए।।