ग्राम खौद में हुई नकबजनी का सनसनी खेज खुलासा, 09 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

लगभग ढाई लाख रूपये नकद व भारी असलाह बरामद

अजीमनगर। दिनांक 05.03.2020 को थाना अजीमनगर रामपुर पर वादी सलामत जान पुत्र नवाबजान निवासी ग्राम खौद थाना अजीमनगर जनपद रामपुर की लिखित सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 44/2020 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी स्वार के निर्देशन में थाना अजीमनगर पर गठित टीम, एस.ओ.जी. टीम एवं सर्विलांस की टीम सहित तीन टीमे गठित हुई थी। दिनांक 14.3.2020 को मुखबिर की सूचना पर बदमाशो का पीछा करते समय लालपुर रोड पर जंगल ग्राम खिजरपुर में बदमाशो को रोकने का इशारा करने पर अचानक पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिससे संयुक्त टीम द्वारा सभी बदमाशो को समय 2.10 एएम पर माल सहित पकड लिया। घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना को कारित करने वाले गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्तो द्वारा अपना अपना जुर्म इकबाल किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के कब्जे से 245000/- रुपये ( 02 लाख 45 हजार रूपये ) तथा 06 तंमचे, 01 बन्दूक, 23 कारतूस व 02 चाकू तथा एक टाटा सफारी कार बरामद हुई ।

अपराध करने का तरीका

यह अभियुक्तगण दिल्ली से अपनी सफारी गाड़ी में चलकर मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर आदि स्थानों पर रेकी कर घर के अन्दर घुसकर रात्रि में चोरी, लूट, हत्या, डकैती आदि का अपराध करते है । दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा को चोरी कर दिल्ली के सीमावर्ती राज्यों के जनपदों मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर आदि जिलो में सप्लाई करते है । सीमावर्ती जनपदो में किये गये अपराधो के सम्बन्ध में घहन छानबीन कर कानूनी कार्यवाही की जांच जारी है।
अभियुक्त सलीम उर्फ गुडडू उर्फ पहाड़ी उर्फ मौजम उर्फ नाजिर इस गैंग का मुखिया है । मुख्यतः सलीम उर्फ गुडडू रामपुर का निवासी है, परन्तु दिल्ली में रहकर अपना गैंग चलाता है, इसका काफी बड़ा गैंग है । अभियुक्त सलीम दिल्ली के थाना दयालपुर का हिस्ट्रीशटर है । अभियुक्त सलीम गैंग लीडर के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थाना खजुरीखास, थाना नन्दनगरी, थाना पश्चिमी विहार ईस्ट, थाना मंगोलपुरी, थाना गौकलपुरी, थाना शादरा, थाना ज्योति नगर, थाना कीर्तीनगर, थाना कोतवाली, थाना होजकाजी, थाना चाँदनी चौक में लगभग 60 अभियोग चोरी, लूट आदि के पंजीकृत है।
अभियुक्त खालिद पतला गांव तेवर खास थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी, थाना कुन्दरकी, थाना ठाकुरद्वारा, थाना मुण्डापाण्डे थाना मैनाठेर तथा जनपद सम्भल के थाना बनियाठेर एवं जनपद रामपुर के थाना खजुरिया, शाहबाद, शहजादनगर, टाण्डा लगभग 50 अभियोग चोरी. लूट, हत्या, डकैती के दर्ज है ।
अभियुक्त नब्बू पुत्र हसमत थाना अजीमनगर रामपुर का हिस्ट्रीशटर है, जिसके विरूद्ध चोरी, लूट डकैती आदि के 12 अभियोग पंजीकृत है ।
दिल्ली से जानकारी करने पर यह भी पता चला कि अभियुक्त फैसल उर्फ फैजल दिल्ली दगों मे शामिल रहा है जिसके सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस से सम्पर्क कर तस्दीक किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अन्य अभियुक्तो की दिल्ली से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

गिरफ्तार करने वाली टीम में ।

सर्विलान्स टीम प्रभारी निरीक्षक रेहान खां ,एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 राजीव चौधरी, अमरीश कुमार, थानाध्यक्ष थाना अजीमनगर ,उ0नि0 कमलेश कुमार ,उ0नि0 इशरत अली खां , उ0नि0 सुरेश वीर सिहं, उ0नि0 पंकज चौधरी , हे0का0 अमित कुमार, हे0का0 मुस्तकीम अहमद
, हे0का0 दिनेश कुमार ,का0 मो0 अजीम ,का0 देवेन्द्र सिहं ,का0 लोकेन्द्र सिहं ,का0 1716 राहुल मलिक ,का0 अंकुर कुमार, का0 शरफराज अहमद ,का0 रोहित सिद्धू, का0 नितेश कुमार, का0 रहीसुद्दीन, का0 विनोद कुमार, का0 200 सोहित कुमार, का0 विकास चौधरी, चालक का0 रोहित कुमार ,चालक का0 नितिन कुमार, चालक का0 सुशील कुमार, चालक का0 सचिन कुमार थाना अजीमनगर रामपुर शामिल रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *