Categories: UP

गाजीपुर – सोशल डिस्टेंस का नही हो रहा पालन देख, डीएम ने बंद करवाया सब्जी मंडी, अब लगेगी लंका मैदान में मंडी

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर। लॉकडाउन में सब्‍जी मंडियों में लगातार भीड़ इकट्ठा होने के कारण जिला प्रशासन ने सब्‍जी मंडी एमएएच इंटर कालेज और गोराबाजार सब्‍जी मंडी को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दे दिया है। प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब सब्‍जी मंडी रामलीला मैदान लंका में लगेगी। वहीं से सब्‍जियों को खरीदा व बेंचा जायेगा। एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने खुले शब्दो  बताये कि सब्‍जी मंडियों में लगातार भीड़ बढ़ने के कारण सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा था और कोरोना वायरस फैलने की आशंका थी। बार-बार अपील किये जाने पर भी सब्‍जी मंडियों में भीड़ कम नही हो रहा था।

इसलिए सब्‍जी मंडी एमएएच इंटर कालेज व गोराबाजार सब्‍जी मंडी को बंद करके लंका मैदान में सब्‍जी मंडी लगाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में सब्‍जी व्‍यापारी नेता अतीक राईनी ने बताया कि सब्‍जी का सामान रोज लंका के मैदान में ले जाना फिर वापस ले आने से बडी़ समस्‍या पैदा होगा। प्रशासन के फैसले पर सभी सब्‍जी व्‍यापारियों से वार्ता कर निर्णय लिया जायेगा।वही साथ ही साथ युसुफपुर बाजार में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है, जो की यहा के सब्जी ब्यसाय को डर बना हुआ है कि यहाँ भी सब्जी मंडी प्रशासन न बन्द करा दे,युसुफपुर सब्जी मण्डी बन्द कराके युसुफपुर स्टेशन के पास कृषि नविन मण्डी समिति है जो की काफी बड़ी मंडी है जिसने दुकान लगने से या ग्राहकों को सब्जी लेने पर बहुत शोसल डिस्टेंसिंग नही भी करेंगे तो भी काफी दुरी बनी होगी क्यों की ये मण्डी समिति कई बीघे में है।धीरे धीरे प्रशासन के संज्ञान में ये बात आ चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

4 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

4 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

21 hours ago