वरुण जैन
बाहर से आने वाले व्यक्ति की तुरंत सूचना देने व स्वास्थ्य परीक्षण के दिये निर्देश
स्वार. उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में कई स्थानों पर धर्मगुरुओं, मौलाना व जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया।
लॉक डाउन का बार-बार उल्लंघन करने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में कई स्थानों पर धर्मगुरुओं, मौलाना,जनप्रतिनिधियों व प्रधानों के साथ बैठकें की। क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी में भी मीटिंग का आयोजन किया गया। लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आपके घर आता है तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासन को दें। इसके साथ ही उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं। ऐसे व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बना कर ही रहे। वहीं सभाओं को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने कहा कि को रोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी एकजुट होकर रहें। प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मस्जिदों से जरूरी निर्देश का अनाउंसमेंट कराए।
अगर कोई व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करे तो उसकी फोटो या वीडियो बना कर भेजें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा, सभासद महेश भारद्वाज, शमसाद,मो0 आरिफ, रफीक, अकरम, फुरकान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…