ए जावेद
वाराणसी। एक तरफ जहा पुलिस लगातार पसीने बहा रही है कि समाज और जिन्दगिया सुरक्षित रहे, वही कुछ कमअक्ल ऐसे है जो इसको भी मज़ाक बना रखे है। पुलिस उनसे प्यार से लेकर सख्ती तक से मना कर चुकी है कि बिना ज़रूरत घर के बाहर न आये, मगर उन्होंने भी कसम खा रखा है कि लॉक डाउन के नियम तोड़ कर ही मानेगे। यही नही बल्कि गले में अजीबो गरीब कार्ड तक लटका कर टहलते लोग बिना मानक का या तो मास्क लगा गए है अथवा वो भी नही लगा रहे है। अगर पुलिस सख्त होती है तो कहते दिखाई देते है कि अब ये ज़ुल्म हो रहा है।
मगर इसमें भी कुछ लोग लॉक डाउन का मज़ाक ही उड़ाते दिखाई दे रहे थे। स्पेशल तरीके से छुप छुपा कर निकलना और पुलिस को देख कर दौड़ लगा कर भाग जाना। ये वो लोग है जिनके समझ में नहीं आता है कि आखिर ये सब कुछ शासन और प्रशासन उनकी खुद की सुरक्षा के खातिर कर रहा है। स्थिति वाराणसी पुलिस की क्या उत्तर प्रदेश पुलिस की ऐसी हो चुकी है कि वो खुद संक्रमित हो रहे है। उदहारण के लिए कानपुर और वाराणसी का उदहारण है। कानपुर में तो दो थाना पूरा का पूरा संक्रमण की चपेट में आने से आम जनता के लिए बंद है। कई पुलिस कर्मी संक्रमित है उनका इलाज चल रहा है। वही वाराणसी में भी एक दरोगा सहित कुल 8 पुलिस कर्मी संक्रमित है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…