Categories: UP

कारवां मैरिज होम में रमजान के मद्देनजर प्रशासन ने पीस कमेटी की मीटिंग का किया आयोजन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। बुधवार दोपहर को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के कारवाँ वेंकट हॉल में प्रशासन द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम खालिद अंजुम ,सीओ राजकुमार पांडेय , एसएचओ रमेश चंद सिंह एवं सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे। मीटिंग में प्रशासन ने रमजान के पवित्र माह के मद्देनजर इमामो व मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगो को निमंत्रित कर बुलाया गया। जिसमे चुनिंदा लोगो को बुलाकर शोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखा गया।

एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के नियमो का सख्ती से पालन करे। किसी भी हालत में लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाये ,रमजान माह में भी पूर्व की भांति जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक अपने अपने घरों में ही इबादत कर नमाज अदा करे। रमजान माह में दुकानों पर सभी जरूरत का सामान उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे भाइयो का ख्याल रखा जाये तथा शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे। सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि कोविड 19 बहुत ही गम्भीर है ,जिसका कोई इलाज नही है ,जिसकी घरो में ही रहकर चैन तोड़ी जा सकती है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

1 day ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago