अहमद शेख/ज़मीर अशरफ
वाराणसी. जौनपुर जिले में मिले एक और कोरोना वायरस के मरीज के बाद पूर्वांचल में संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई है। इसमें तीन लोग ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। 24 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुल कोरोना पॉजिटिव में से 15 मरीज जमाती हैं।
29 मार्च को शहर के लाल दरवाजा इलाके से तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 14 बांग्लादेशी नागरिक समेत 16 लोग मिले थे। उसी दिन शाम को बदलापुर के वार्ड-8 की मस्जिद के बगल के मकान से सात अन्य जमाती मिले थे। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि वे 29 फरवरी को दिल्ली से चलकर एक मार्च को जौनपुर आए थे। वह यहां अलग-अलग क्षेत्रों में धर्म प्रचार कर रहे थे।
24 मार्च को वे बदलापुर पहुंचे थे। सभी को 30 मार्च को जिला अस्पताल लाकर सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन कर दिया गया था। पहले चरण में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 11 अप्रैल को एक युवक को सर्दी-खांसी होने पर दोबारा सैंपल लिया गया। बुधवार की दोपहर बाद रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
बनारस में कोरोना वायरस मामलों की संख्या नौ है। इसमें दो लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है और बाकी छह मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आजमगढ़ में छह, गाजीपुर में पांच और मिर्जापुर में दो पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जौनपुर में अब कोरोना मामलों की संख्या पांच हो गई है, लेकिन उसमें से एक ठीक होकर घर जा चुका है।
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…