सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से पिछले 22 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर मे निरन्तर चलायी जा रही रसोई मे पँहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय दिनेश सिंघल। आज भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल अपने सहयोगियों रामकुमार त्यागी, देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि के साथ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कैंप कार्यालय पर पँहुचे तथा रसोई की कार्यशैली को जाना।
रसोई की सुन्दर व्यवस्था को देखने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने अपने हाथों से हजारों की संख्या मे कैंप कार्यालय पर भोजन के लिये आये व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये तथा इस मुश्किल समय मे लोनी की जनता के साथ मजबूती से खडे होने पर रंजीता धामा व मनोज धामा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मनोज धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि ये सारी व्यवस्था हम लोग अपनी लोनी की जनता के लिये निजी रूप से कर रहे हैं किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता हम लोग नही ले रहे। ये लोनी की जनता हमारे अपने लोग हैं जिनका प्यार व सहयोग पिछले 10 वर्षों से हमारे परिवार को मिल रहा है आज इस संकट के समय मे ये हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनों के साथ इस दु:ख की घडी मे खडे हो और हमारा परिवार इस सकंट के समय मे लोनी की जनता के साथ खडा है ये लाकडाउन का समय जब तक चलता रहेगा ये “गरीब” का चूल्हा ” तब तक ही चलता रहेगा।
मनोज धामा ने बताया कि “गरीब का चूल्हा ” ये नाम हमारी लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने हमारी रसोई को दिया है क्यूंकि हमारी रसोई कि शुरुआत हम लोगों ने इस उद्देश्य से कि थी कि लाकडाउन शुरू होने के बाद जो मजदूर वर्ग हमारी लोनी मे निवास कर रहा है जिनकी आमदनी का जरिया रोजमर्रा की मजदूरी का कार्य था लेकिन लाकडाउन के कारण वो लोग बहुत मजबूर हो गये हैं उनके सामने रोजी-रोटी का बजा सकंट खडा हो गया तब हमने ये निश्चय किया कि हम लोग इस समय उन्हे किसी प्रकार का रोजगार तो नही दे सकते लेकिन उनके सामने रोटी का सकंट खडा ना हो ऐसे हजारों परिवार लोनी मे है उसी सोच को आगे बढाते हुये हमने अपनी रसोई को “गरीब का चूल्हा” नाम दिया है।
हमारी लोनी की जनता को किसी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नही है हम और हमारा परिवार लोनी की जनता के साथ मजबूती से खडा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि, देवेन्द्र चौधरी, रामकुमार त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…