Categories: UP

कोरोना योद्धा रामजी यादव के कार्यों की जिले और विभाग में चर्चा

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में  लॉक डाउन में जिले के  पुलिस कप्तान रामबरन सिंह व सीओ  औराई लेखराज सिंह के  कुशल नेतृत्व में औराई थाना कोतवाल रामजी यादव की कड़ी मेहनत रंग ला रही है। औराई कोतवाल रामजी यादव ने चौकी इंचार्ज व समस्त दरोगा समेत पुलिस स्टाफ के ईमानदारी, कठिन परिश्रम के सामने कोरोना के खिलाफ लडाई में लगे हुए है जिससे लग रहा है कि कोविड-19 की होगी हार निश्चित है।

सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। जिस कोरोना युद्ध मे भदोही पुलिस कप्तान रामबदन सिंह का कुशल नेतृत्व, कड़ी मेहनत, के साथ अथक प्रयास किया जा रहा है। अपना घर परिवार छोड़ कर पुलिस 24 घंटे ड्यूटी कर रही हैं पुलिस वाले कोतवाल औराई के अथक प्रयासों का फल क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के अनेक जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है।

परंतु जनपद भदोही की औराई में पुलिस विभाग अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। दुनिया भर में फैली भयानक महामारी कोरोना “कोविड-19” से लड़ने के लिए हमारे जनपद में पुलिस कड़ी मेहनत कर रही हैं प्रशासन, औराई प्रशासन सीवो लेखराज सिंह व औराई कोतवाल रामजी यादव की पूर्णतया मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। औराई पुलिस ने लाकडाउन में रात दिन एक कर पूरी तरह से कोरोना नामक दानव को समाप्त करने की उद्देश्य बना लिया है।

औराई पुलिस स्टाफ अपनी जान हतेली पर रख कड़ी मेहनत के साथ जनता की सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुए हैं कि  किसी भी तरह से लॉकडाउन में व्यवधान उत्पन्न न हो। किसी भी तरह की परेशानी जनता को न हो। जनता की सुरक्षा कवच बन आज औराई पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही हैं। तो दूसरी तरफ जनता भी अपना कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ कर रही हैं। परंतु जो लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के सड़को पर घूम रहे हैं वो लोग देश के दुश्मन हैं  पुलिस उनको भी समझा रही हैं। जब कोई व्यक्ति नही समझता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने में औराई पुलिस नही चूक रही है। और अपना काम सख्ती के साथ कर रही हैं।

क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह कोतवाल औराई रामजी यादव ने समस्त सम्मानित जनता से बार बार अनुरोध कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के बाद फिर 19 दिन का लॉक डाउन देश हित, समाज हित, हमारे और आपके हित तथा हमारे ,आपके परिवार के हित में जो किया गया है, उससे चिंतित अथवा भयभीत होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है, मुह पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कोतवाल औराई रामजी यादव ने कहा है कि औराई थाना क्षेत्र की सभी जनता शोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें।

अपने हाथों को बार-बार धूम यह भी साबुन से ओर चेहरे पर हांथ न लगाएं। खाने-पीने की वस्तुएं, फल, सब्जी आदि को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। परन्तु जनता से अपील हैं कि बिना किसी आवश्यक कार्य के सड़क पर न घूमे, मुह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है कृपया घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।कहा कि जो लोग ज्यादा गरीब है ,सामान खरीद नहीं सकते हैं ,उन के लिए शासन व समाजसेवी के सहयोग से मुफ्त में राशन आदि वितरण करने की व्यवस्था की गई है। औराई कोतवाल रामजी यादव ने वादा किया” हैं कि थाना कोतवाली औराई क्षेत्र में एक भी व्यक्ति “भूखा नहीं सोएगा” पुलिस प्रशासन हमेशा हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। यह मेरा आपसे वादा है।

सभी कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग कीजिए! कोरोना को हराना हैं, भारत कोरोना मुक्त बनाना है! सोशल डिस्टेंस बनाए रखिए। मुँह को रुमाल या मास्क से ढक कर रखें।अपने घरों पर रहिए। अनावश्यक रूप से सड़क पर न घूमे। अपने हाथों को साबुन या डिटोल से धोएं। पुलिस प्रशासन हमेशा कठिन परिस्थितियों में आपके साथ हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

3 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

3 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

3 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

5 hours ago