Categories: UP

वाराणसी में जारी है कोरोना का कहर, एसआई सहित 7 पुलिस कर्मी और एक किराना व्यवसाई की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अहमद शेख/ महताब आलम

वाराणसी। कोरोना का कहर शहर में नाजिल है। इस बार इस कहर ने कोरोना योद्धाओ को अपनी जद में ले लिया है। इसके संक्रमण से शिकार एक दरोगा सहित 7 पुलिस कर्मियों को दीनदयाल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। संक्रमितो में एक उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल है।

ये सभी एक ही पुलिस चौकी पर तैनात है और सभी एक ही बैरेक में रहते थे। गुरुवार को इनकी तबियत ख़राब होने पर इन सभी को दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के एक गेस्टहाउस में क्वारंटीन किया गया था। इसके अलावा आठवा संक्रमित पितरकुंडा के बफर ज़ोन का निवासी राशन का दूकानदार है जिसकी राशन की दूकान सिगरा क्षेत्र में है। एक ही दिन में कुल 8 संक्रमितो के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग में भी हडकम्प की स्थिति बनी हुई है।

आज शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी नगर निगम पुलिस की चौकी में तैनात सात पुलिसकर्मियों जिनमे एक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल शामिल हैं और ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण पाये गए थे। उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिस कर्मियों को भी खांसी, बुखार आ गया। ये सभी एक साथ चौकी के एक ही बैरक में रहते थे।

इन लक्षणों के बाद उन सभी पुलिस कर्मियों को गुरूवार को वहा से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करा दिया गया था और इनकी सैंपलिंग कराई गई थी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इस सम्बन्ध में बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी और साथ ही चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बाकी बचे पुलिस कर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटीन रहेंगे। इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी। संक्रमित मरीज़ की सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित मरीज़ को दीनदयाल अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इनके घर के पास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉट स्पॉट एवं बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है।

इन सबको मिलाकर आज 8 सैंपल नए पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं, जिनमे से 25 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा एक की मृत्यु को चुकी है। प्राप्त समाचारों के अनुसार अभी कोई नया हॉट स्पॉट नही बनाया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी में शनिवार को 95 रिपोर्ट में 87 नेगेटिव आई है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

3 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

3 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

20 hours ago