अहमद शेख/ महताब आलम
वाराणसी। कोरोना का कहर शहर में नाजिल है। इस बार इस कहर ने कोरोना योद्धाओ को अपनी जद में ले लिया है। इसके संक्रमण से शिकार एक दरोगा सहित 7 पुलिस कर्मियों को दीनदयाल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। संक्रमितो में एक उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल है।
इन लक्षणों के बाद उन सभी पुलिस कर्मियों को गुरूवार को वहा से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करा दिया गया था और इनकी सैंपलिंग कराई गई थी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इस सम्बन्ध में बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी और साथ ही चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बाकी बचे पुलिस कर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटीन रहेंगे। इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी। संक्रमित मरीज़ की सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित मरीज़ को दीनदयाल अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इनके घर के पास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉट स्पॉट एवं बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है।
इन सबको मिलाकर आज 8 सैंपल नए पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं, जिनमे से 25 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा एक की मृत्यु को चुकी है। प्राप्त समाचारों के अनुसार अभी कोई नया हॉट स्पॉट नही बनाया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी में शनिवार को 95 रिपोर्ट में 87 नेगेटिव आई है।
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…