फारुख हुसैन
लखीमपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों को जिला प्रशासन ने आखिरी चेतावनी दी है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि छिपे हुए जमाती अगर 24 घंटे के अंदर जिला अस्पताल, सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अपना इलाज नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन या पुलिस को चेकिंग में जमातियों के सामने आने पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि देशभर में लॉकडाउन के बीच बचाव के लिए संक्रमित व्यक्तियों को चिंहित कर इलाज करने की जरूरत है। इसमें थोड़ी सी चूक होने पर इसका संक्रमण तेज गति से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना पूरे परिवार, समाज व कार्यस्थल पर साथ-साथ काम करने वाले लोगों को हो सकता है। इससे लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बीमारी से मौत तक होने की संभावना बनी रहती है।
डीएम ने कहा कि जो लोग निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के सम्मेलन में शामिल हुए हों या शामिल होने वालों के संपर्क में आए हों। उनको अगर किसी भी प्रकार से संक्रमण होने की संभावना हो तो वे स्वेच्छा से बिना देरी किए 24 घंटे के अंदर अपनी जांच करा लें। स्वास्थ्य जांच न कराना महामारी अधिनियम व उत्तर प्रदेश कोविड -19 विनियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन है। इस संबंध में सीडीओ एसपी, एडीएम, सभी एसडीएम को भी पत्र जारी किया गया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…