Categories: Crime

थाना टोनिका सिटी क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करने के लिये रास्ता ब्लॉक करना पड़ा महंगा, करीब आधा दर्जन दबंगो ने बुजुर्ग महिला व उसके बेटे को जमकर पीटा, बोले थाना प्रभारी जांच के बाद होगी कार्रवाई

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। एक तरफ जहां क्षेत्र में लोग कोरोना के कहर से डरकर गली में बल्ली बांस बांधकर उसे ब्लॉक कर रहे है कि उनकी गली सुरक्षित रहे और किसी फालतू लोगो को आवाजाही पर अंकुश लगा सके। वही ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में आजाद इन्कलेव कॉलोनी में मंगलवार शाम करीब 7 बजे कुछ दबंगो जो लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करते है और झुंड बनाकर घूमते व कही भी खड़े हो जाते है से परेशान होकर गली में बल्ली बांधकर ब्लाक कर दिया था। हालांकि आपातकाल के लिये पैदल लोगो की आवाजाही के लिये साइड से जगह छोड़ दी गयी थी।

पीड़ित अफसार का आरोप है कि रास्ते को ब्लॉक सभी गली के निवासियों की सहमति व उन्ही के द्वारा किया गया था। कुछ देर बाद बाइक से दबंग जो किसी अन्य गली में रहते है आये और बल्ली किसने बांधी है कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। पीड़ित ने उन्हें समझाया कि लॉक डाउन का पालन करना चाहिये ,अपने घरो में रहे और इतनी खतरनाक बीमारी में इधर उधर नही भटकना चाहिये ,इतने में ही दबंगो ने बल्ली उखाड़कर फेंक दी और कुछ देर में आने की धमकी देकर चले गये। आरोप है कि थोड़ी देर बाद करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग जिनमे से कुछ के हाथ मे लाठी डंडे थे आये और पीड़ित अफसार को पीटने लगे।जिसे बचाने उसकी बुजुर्ग मां आई ,लेकिन दबंगो ने उसे भी नही बख्शा और उसे भी जमकर पीटा।

पीड़िता का आरोप है कि दबंगो ने उनके गले से करीब आधा तोले की सोने की चैन लूट ली और उन दोनों मां बेटे का सिर फोड़कर गम्भीर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित महिला ने बताया कि करीब दर्जन भर युवा लड़के झुंड बनाकर घूमते रहते है और जब पुलिस आती है तो उनके दरवाजे के सामने छुपकर खड़े हो जाते है ,पुलिस के जाते ही फिर वापिस इधर उधर बिना मास्क के घूमने लगते है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी है। एसएचओ रमेश चंद राणा ने बताया कि पीड़ित मां बेटे का मेडिकल करा दिया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उनसे तहरीर लेकर पुलिस कुछ देर बाद आरोपियों के घर आई थी। उसी दौरान पुलिस से आरोपियों ने कुछ देर अलग बात की और फिर उल्टा उन्हें ही पुलिस वाले गाली देने लगे। उसके बाद आरोपियों के साथ पीड़ित को भी थाने ले गयी तथा उसे ही उल्टा डराया धमकाया और क्षेत्रीय सभासद के साथ उन्हें थाने से भेज दिया ,मगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। घटना से पीड़ित व गली मौहल्ले के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

3 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

9 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

9 hours ago