सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। एक तरफ जहां क्षेत्र में लोग कोरोना के कहर से डरकर गली में बल्ली बांस बांधकर उसे ब्लॉक कर रहे है कि उनकी गली सुरक्षित रहे और किसी फालतू लोगो को आवाजाही पर अंकुश लगा सके। वही ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में आजाद इन्कलेव कॉलोनी में मंगलवार शाम करीब 7 बजे कुछ दबंगो जो लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करते है और झुंड बनाकर घूमते व कही भी खड़े हो जाते है से परेशान होकर गली में बल्ली बांधकर ब्लाक कर दिया था। हालांकि आपातकाल के लिये पैदल लोगो की आवाजाही के लिये साइड से जगह छोड़ दी गयी थी।
पीड़ित अफसार का आरोप है कि रास्ते को ब्लॉक सभी गली के निवासियों की सहमति व उन्ही के द्वारा किया गया था। कुछ देर बाद बाइक से दबंग जो किसी अन्य गली में रहते है आये और बल्ली किसने बांधी है कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। पीड़ित ने उन्हें समझाया कि लॉक डाउन का पालन करना चाहिये ,अपने घरो में रहे और इतनी खतरनाक बीमारी में इधर उधर नही भटकना चाहिये ,इतने में ही दबंगो ने बल्ली उखाड़कर फेंक दी और कुछ देर में आने की धमकी देकर चले गये। आरोप है कि थोड़ी देर बाद करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग जिनमे से कुछ के हाथ मे लाठी डंडे थे आये और पीड़ित अफसार को पीटने लगे।जिसे बचाने उसकी बुजुर्ग मां आई ,लेकिन दबंगो ने उसे भी नही बख्शा और उसे भी जमकर पीटा।
पीड़िता का आरोप है कि दबंगो ने उनके गले से करीब आधा तोले की सोने की चैन लूट ली और उन दोनों मां बेटे का सिर फोड़कर गम्भीर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित महिला ने बताया कि करीब दर्जन भर युवा लड़के झुंड बनाकर घूमते रहते है और जब पुलिस आती है तो उनके दरवाजे के सामने छुपकर खड़े हो जाते है ,पुलिस के जाते ही फिर वापिस इधर उधर बिना मास्क के घूमने लगते है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी है। एसएचओ रमेश चंद राणा ने बताया कि पीड़ित मां बेटे का मेडिकल करा दिया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप
पीड़ित का आरोप है कि उनसे तहरीर लेकर पुलिस कुछ देर बाद आरोपियों के घर आई थी। उसी दौरान पुलिस से आरोपियों ने कुछ देर अलग बात की और फिर उल्टा उन्हें ही पुलिस वाले गाली देने लगे। उसके बाद आरोपियों के साथ पीड़ित को भी थाने ले गयी तथा उसे ही उल्टा डराया धमकाया और क्षेत्रीय सभासद के साथ उन्हें थाने से भेज दिया ,मगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। घटना से पीड़ित व गली मौहल्ले के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…