सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर उत्तरांचल कालोनी में सोमवार को दिल्ली पुलिस हैड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना से लोगों में दहशत का माहौल है। कालोनी में तीन दिन के अंतराल में यह दूसरा संक्रमण का मामला पाया गया है। जांच में संक्रमित पाये जाने पर वह खुद ही अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। जानकारी मिलने से उनका परिवार भी क्वारंटाइन हो चुका है। संक्रमित जवान का दूसरा भाई भी दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। वह अपने भाई के परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कालोनी को सैनिटाइज करा सील कर दिया है।
दिल्ली पुलिस हैड कांस्टेबल पद पर कार्यरत पवन उर्फ छोटू पुत्र स्व ओमवीर सिंह अपने भाई पंकज तौमर के परिवार के साथ कई वर्षों से बेहटा हाजीपुर की उत्तरांचल कालोनी में रहते हैं। उनके भाई पंकज भी दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। संक्रमित जवान की 17 से 23 अप्रैल तक दिल्ली संक्रमित कालोनी जहांगीरपुरी में डयूटी थी। 24 अप्रैल को हैड कांस्टेबल पवन की आरएमएल अस्पताल में जांच कराई थी। सोमवार को जांच रिपोर्ट में डाक्टरों ने हैड कांस्टेबल को कोरोना संक्रमित बताया है।
खुद हुए अस्पताल में भर्ती परिवार हुआ क्वारंटाइन
जांच में कोरोना संक्रमित पाये जाने की जानकारी मिलते ही महामारी से अपने परिवार और अन्य लोगों के बचाव के लिए हैड कांस्टेबल खुद ही दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हो गये। जानकारी मिलने पर उनके भाई व उनका परिवार भी स्वयं क्वारंटाइन हो गये।
तीन दिन में दूसरा संक्रमित मिला लोग भयभीत
तीन दिन के अंतराल में उत्तरांचल कालोनी में लगातार दूसरा कोरोना संक्रमण ग्रस्त मिलने से कालोनी के लोग बढ़ते संक्रमण से पूरी तरह से भयभीत हैं। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कालोनी के लोग संक्रमण से भयभीत न हों। प्रशासन पूरी तरह से लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।अधिकारियों की जांच टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचने के लिए बताये गये नियमों का पालन करें। घरों में रहें तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का ख्याल रखें। उपजिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के संक्रमित जवान खुद दिल्ली अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। उनका परिवार दिल्ली क्वारंटाइन हो गये हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…