अहमद शेख/ तस्लीम अहमद
वाराणसी। कोविड-19 कहर के बीच शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुरा, आलमपुरा इलाको में स्वास्थ विभाग की टीम के आने से अचानक क्षेत्र में सुगबुगाहट बढ़ गई। तरह तरह के अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र में आई स्वास्थ विभाग की टीम ने दो परिवार से बातचीत किया।
हुआ कुछ इस तरह की आज सुबह लगभग 11 बजे के करीब एक एम्बुलेंस वाहन कोयला बाज़ार चौराहे के पास आकर खडी हुई। इसके बाद स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मी अन्य वाहन से आये। इसके बाद क्षेत्र में सुगबुगाहट तेज़ हो गई और लोगो के अन्दर खौफ जैसा दिखाई देने लगा। चर्चाओं का बाज़ार तेज़ हो गया।
वही प्राप्त समाचार के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोगो के जाँच उपरान्त उनके निवास का सत्यापन करने आये थे। इस दौरान क्षेत्र के आलमपुरा और जुगुलटोला जैसे क्षेत्र में उन परिवार से आवासीय पते का सत्यापन किया गया। सत्यापन के उपरांत टीम वापस चली गई।
इसके अतिरिक्त शासन के निर्देश पर फरवरी माह से अभी तक विदेश की यात्रा से वापस आये लोगो का सत्यापन भी स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है साथ ही उनको स्वास्थ प्रशिक्षण करवाने को निर्देशित किया जा रहा है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…