आदिल अहमद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह अब एक खतरनाक महामारी रूप धारण कर चुका है. प्रदेश में तेज़ी से पाँव पसारते इस संक्रमण की जद में आकर अब तक कुल पांच लोग अपनी जान गंवाई हैं. वही 466 लोग अभी भी इनकी चपेट में हैं। कोरोना के 466 संक्रमितों में 264 लोग दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल थे।
मृतकों में इससे पहले शनिवार को कोरोना की जद में आए एक आयुर्वेद डॉक्टर की मौत हो गई है। बुलंदशहर निवासी 58 वर्षीय डॉक्टर को हालत बिगडऩे के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से अब तक पांच की जान जा चुकी हैं।
ताजनगरी में हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। आज आई रिपोर्ट के अनुसार ताज़ा मामला जो 12 निकल कर सामने आया है उनमे से चार महिलाएं तथा आठ पुरुष हैं। इनमें से आठ लोग तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के सम्पर्क में थे। आज की रिपोर्ट के बाद आगरा में अब 104 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। आज के सभी 12 मामले में आगरा के निजी हॉस्पिटल से जुड़े हैं। यहां के 16 मामले कोरोना वायरस संक्रमित हैं। आगरा में संक्रमित जमातियों की गिनती भी 52 पहुंच चुकी है। कुल संक्रमितों में आधे स्थानीय और आधे जमाती हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
पुरे प्रदेश में इसी शहर में सबसे ज्यादा 29 हॉटस्पॉट चिन्हित कर कम्पलीट लॉकडाउन कर दिया गया है। शनिवार को हॉटस्पॉट लिस्ट में कई पुराने इलाकों को हटाते हुए नए क्षेत्रों को जोड़ा गया। हॉटस्पॉट लिस्ट में 9 ऐसे क्षेत्र हैं जहां से तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग मिले थे। फ़तेहपुर सीकरी का नायबांस इलाका भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…