Categories: UP

आगामी रमजान के मद्देनज़र लोहता थाने आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, बोले एसडीएम, घरो में ही करे इबादत और अदा करे नमाज़

मो. सलीम

लोहता : आगामी रमजान के मद्देनज़र अफवाहों को विराम देने और शांतिपूर्वक रमजान गुज़ारने के लिए थाना लोहता में एक बैठक आयोजित हुई। कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉक डाउन के बीच में पड़ रहे रमजान के पहले पखवाड़े और नमाज़ तथा तरावीह जैसे अर्कानो में होने वाली कशमकश के सम्बन्ध में इस बैठक में खुलकर चर्चा हुई।

बैठक में प्रशासनिक स्तर से अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह सहित एसडीएम सदर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रताप सिंह सहित थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो से गुफ्तगू किया और उनकी दुविधाओ को दूर किया। इस बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में लॉक डाउन लागु है। ये आम जनता की सुरक्षा के खातिर ही लागू किया गया है। इस लॉक डाउन का पालन करे और घरो में ही नमाज़ अदा करे तथा अल्लाह की इबादत करे। अल्लाह से दुआ करे कि इस महामारी से इश्वर हम सबको बचाये।

सोशल डिस्टेंस पर बात करते हुवे अधिकारियो इसके फायदे और कारण बताये। इस मौके पर मुस्लिम संभ्रांत नागरिको से एसडीएम सदर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप इबादत के साथ सच्चे दिल से दुआ करे कि इस पवित्र रमजान महीने में समस्याओं का समाधान हो जाये, जिससे ये सोशल डिस्टेंस की बंदिशे खत्म हो सके और ईद पर हम सब एक दुसरे के गले मिल सके।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय, लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह, व ग्राम प्रधान महमूदपुर सरवर अंसारी, भाजपा नेता गणेश सिंह, इम्तियाज फारूकी (प्रधान) लोहता, रमाकांत शुक्ला (ब्यास), ओमप्रकाश शर्मा, एकबाल, जाकिर, मतीन, संजय सिंह, मैजुद्दीन, दीन मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल हई अंसारी (प्रधान कोटवा) आदि लोग उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

4 mins ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

20 mins ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

17 hours ago