संजय ठाकुर
इतने सालो से रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए भी अभी तक हमारा अनुभव है खाना नही मिलने और भूख की वजह से किसी भी व्यक्ति को शारीरिक हानि का सामना नही करना पड़ता रहा है. पूरे भारत में एक छोटा सा वर्ग समाज का बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है वो है थैलिसीमिया से पीड़ित नन्हे मासूम बच्चे और उनके परिवार है, हर 15 दिन में इन नन्हें मासूम बच्चों को खून चढ़ाने का दंश झेल रहे इन परिवारों में से बहुतों के पास ब्लड चढ़ाने के लिए ब्लड बैंक तक और फिर ब्लड बैंक से हॉस्पिटल तक पहुंचने का साधन नही है
लगातार ब्लड चढ़ाने के कारण शरीर मे बढ़े हुए आयरन को कम करने की दवा भी इनके पास खत्म हो रही है जिस वजह से ये बच्चे पानी भी नही पचा रहे है! हम लोगों ने आज माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ उनकी पीड़ा को मेल और ट्विटर में माध्यम से शेयर करने का प्रयास और उनसे ऐसे नन्हें मासूम थैलिसीमिया के बच्चों की समस्याओं का समाधान करने हेतु करने की अपील की गई है।
रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन का परिवार दिनांक 15 अप्रैल 2020 से पहले पहल में पूरे भारत के सभी हिन्दूवादी एवं रक्त के क्षेत्रो मे सदा तात्पर्य रहने वाले सभी रक्त वीरो से आग्रह करती है कि थैलिसीमिया पीड़ित बच्चो और उनके परिवार तक जरूरी ब्लड के साथ साथ तात्कालिक 4 किलो आटा, 4 किलो चावल, 1 किलो दाल,1किलो तेल और 1 किलो नमक और उनके घर तक पहुंचाने मे हमारा साथ दे या अपने राज्यों के जिलों मे ऐसे बच्चों की सूचना हमारे हेल्पलाइन नंबर 8294149600 कॉल कर सूचित करे.
ऐसे बच्चों को अपने आप पास के समस्त हिन्दू भाई बहने 15 दिनों की दवा निःशुल्क भेजने का प्रयास करेंगे या हमारे हेल्पलाइन नंबर 8294149600 पर कॉल कर तुरंत संपर्क करे. भारत के हर राज्यों के जिलों के सोशल साइट्स के द्वारा हम उन सभी बच्चों को खोजकर उन तक छोटी सी राहत पहुंचाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने का प्रयास करेंगे आइये एक हो जाए और ऐसे थैलिसीमिया बच्चों की मदद के लिए आगे आएं और रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन का साथ दे इसके लिए संगठन आप सभी की सदा आभारी रहेगी. समस्त देश वासियों से मेरा निवेदन है कि आप सभी विश्वास करें अगर आप एक एक बच्चे का दर्द सुनेंगे तब समझ मे आएगा कि अपना दर्द कितना कम है.
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…