आदिल अहमद
कानपुर.कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 109 हो गई है। कल गुरुवार सुबह आठ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोपहर में हॉटस्पॉट इलाके के तीन और लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुधवार को हैलट कोविड हॉस्पिटल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध रोगी की मौत हो गई थी। चमनगंज का रहने वाला 58 वर्षीय रोगी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर था। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत कराया गया।
मुन्नापुरवा और प्रेम नगर भी बने हॉट स्पॉट
कानपुर में अब तक हॉटस्पॉट एरिया बनने से अछूते रहे बेकनगंज में मुन्नापुरवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। यही हालत प्रेम नगर पेशकार रोड का भी हुआ है। अब घनी आबादी वाले इन इलाकों में पुलिस ने एक भी वैकल्पिक रास्ता नहीं छोड़ा है, जिससे होम डिलीवरी भी गुरुवार से बंद हो गई।
मुन्ना पुरवा में मरीज मिलने से बाबा चौराहे से कंघी मोहाल के रास्ते मुन्नापुरवा होते हुए नाला रोड चमनगंज का रास्ता बंद कर दिया गया है। बेरीकेडिंग न मिलने से होटलों की बेंचें और तख्तों को लगाकर रास्ता बंद किया गया है। इसी तरह प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। हालांकि यहां पर अतिरिक्त सुरक्षित रास्तों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे परेशानियां हे रही हैं।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…