आदिल अहमद/मोहम्मद कुमैल
कानपुर. एक और कोरोना योद्धा इस ज़ालिम वायरस के चपेट में आ चूका है. कानपुर के रेड जोन इलाके में शामिल अनवरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां के स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम एसएसपी मौके पर पहुंचे। अपनी निगरानी में सभी पुलिस कर्मियों की जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग ने कांस्टेबल के संपर्क में आए थाना प्रभारी, दो दरोगा समेत 14 पुलिस वालों के सैंपल जांच को भेजे हैं।
इसी क्रम में अनवरगंज थाने से छह पुलिस कर्मियों का सैंपल बुधवार रात को लिया गया था। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में हेड कांस्टेबल में कोरोना की पुष्टि हुई है।इस पर सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांस्टेबल को भर्ती करा दिया है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए करीब 33 पुलिस वालों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जो ज्यादा नजदीक रहे हैं, उनके सैंपल लिए गए हैं।
एसपी पूर्वी ने बताया कि हेड कांस्टेबल थाने के अलावा हॉटस्पॉट एरिया में भी गश्त पर जाया करते थे। इसके अलावा थाने में फरियादियों से भी मुलाकात होती थी। हेड कांस्टेबल किस, किस के संपर्क में आए थे, इसके लिए थाने में लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जो भी चिह्नित होंगे, उनका भी मेडिकल कराया जाएगा।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…