ए जावेद
लोहता : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन को लेकर दिहाड़ी मजदूर अशहाय गरीबो की खाने की बिचैनी इस कदर बढ़ गयी है कि लोग अपने आसपास व गांव के संभ्रांत लोगो से लेकर प्रधान के दरवाजे खटखटाने को मजबूर है। ऐसे में प्रधान द्वारा राशन की ब्यवस्था की जा रही है पर भुखमरी के आगे गरीब दिहाड़ी मजदूर (बुनकर) कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर पा रहे है।
इन लाचार गरीबो मजदूरो का कहना है कि साहब कोरोना वायरस ने गरीबो की स्थिति इतनी बदत्तर बना दी है कि जैसे कोरोना तो दूर ,भुखमरी पहले मार डालेगी। इसलिए हम गरीबो को पेट के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाना सम्भव नहीं रह गया है।
आज गुरुवार को लोहता क्षेत्र के धमरिया मोहल्ले के लगभग सैकड़ो की संख्या में बुनकर परिवार के गरीब मजदूर लोहता प्रधान के घर पर कड़ी धूप में राशन के लिए बच्चों को लेकर लाइन लगा दिए. जिससे भीड़ देख लोगो को मन मे संक्रमण फैलने का संदेह बना हुआ था। भीड़ की सूचना प्रधान शबीना इम्तियाज फारूकी ने जब पाया तो लोगो से दूरी बनाने की अपील किये पर ,लोग नही माने। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने सभी को दूरी बनाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अपील किया। इस दौरान ज़रूरतमंदों को उनके ज़रूरत के अनुसार राशन प्रधान द्वारा प्रदान किया गया और उनको उम्मीद दिलाई गई कि भविष्य में अन्य कोई आवश्यकता होती है तो वह बेझिझक संपर्क कर सकते है.
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…