Categories: UP

प्रेमी युगलों का परिवार की सहमती से मन्दिर में हुआ विवाह

बापू नंदन मिश्र

रतनपुरा (मऊ)। रतनपुरा प्रखंड के  इटैली ग्राम पंचायत में अवस्थित श्री काली जी मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी दोनों पक्षों की सहमति से कराई गई। इस प्रेम विवाह में प्रेमी युगल के माता पिता तथा दोनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। मंदिर से शादी के बाद वहीं से लड़की की विदाई करा करके  प्रेमी पक्ष अपने गांव लेकर चला गया।

बताया जाता है कि प्रेमी जोड़े का आपस में घरों की दूरी महज 4 किलोमीटर है। 22 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को यह युगल अपने घर से निकल कर के शादी करने के उद्देश्य से रसड़ा गए हुए थे। परंतु लाक डाउन में यह युगल पुलिस के हत्थे चढ़ गया ,और इस संदिग्ध जोड़े को देख कर के पुलिस ने इसकी खबर इन दोनों के अभिभावकों को दे दी । युगल के मां-बाप रसड़ा पहुंचकर इन दोनों को गांव लाए, और इन दोनों की राजा मंदी को देखते हुए वार्तालाप का दौर शुरू हुआ ,तो कन्या पक्ष से पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय कुमार राजभर तथा प्रेमी पक्ष के तरफ से इटैली के ग्राम प्रधान सुभाष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।  इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्टैंप  पेपर पर शादी के कागजात तैयार कराकर गाव के काली जी मंदिर से विधिवत शादी करा दी। गांव के ही  पुरोहित नंद जी तिवारी ने इस युगल को परिणय सूत्र में आबद्ध कराया 1 घंटे के भीतर यह सारा कार्यक्रम संपन्न हो गया।

उल्लेखनीय है कि प्रेमी कमलेश चौहान पुत्र रामप्रताप चौहान रतनपुरा विकासखंड के इटैली  ग्राम पंचायत का निवासी है। जिसकी उम्र 22 वर्ष है ,तो वहीं उसकी प्रेमिका ममता राजभर 20 वर्ष पुत्री शंभू राजभर रतनपुरा प्रखंड के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत की निवासिनी है। शादी के बाद कन्या जहां अपने ससुराल चली गई, वही इस कार्यक्रम में शामिल हुए दोनों पक्षों के लोग तथा रिश्तेदार अपने अपने गांव चले गए।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

1 hour ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago