ए के फारुकी
भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के ईनारगांव में वृहस्पतिवार की शाम को हाईवोल्टेज बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गरीब का मडहा जलकर खाक हो गया। और उसमें रखा सभी सामान जल गया। यह तो सौभाग्य था कि तार नही टूटा नही तो बडी घटना हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक ईनारगांव के जगन्नाथ हरिजन के मडहे पर वृहस्पतिवार को शार्टसर्किट से चिंगारी गिरने से आग लग गई और मडहा धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने दौडकर पास में बंधी गायों को छोडकर भगा दिया तथा जो भी मडहे के आसपास सामान था उसे भी हटा दिया लेकिन रिहायशी मडहें में रखा एक लकडी का तख्ता, साइकिल, खाट, कपडा व अनाज जल गया।
आग इतनी भयावह थी कि लोग जब तक बुझाने का प्रयास कर लिये तब तक सब कुछ आग की चपेट में आ चुका था। ग्राम प्रधान ने इस घटना के पीडित के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है। मालूम हो कि जगन्नाथ हरिजन राजगिरी का कार्य करता है और इधर करीब एक महिने से घर पर ही है और कोई काम नही है। और इसी बीच अगलगी की घटना से वह और परेशान व चिंतित है। ग्रामीणों ने भी मदद की मांग की है।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…