ए के फारुकी
भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के ईनारगांव में वृहस्पतिवार की शाम को हाईवोल्टेज बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गरीब का मडहा जलकर खाक हो गया। और उसमें रखा सभी सामान जल गया। यह तो सौभाग्य था कि तार नही टूटा नही तो बडी घटना हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक ईनारगांव के जगन्नाथ हरिजन के मडहे पर वृहस्पतिवार को शार्टसर्किट से चिंगारी गिरने से आग लग गई और मडहा धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने दौडकर पास में बंधी गायों को छोडकर भगा दिया तथा जो भी मडहे के आसपास सामान था उसे भी हटा दिया लेकिन रिहायशी मडहें में रखा एक लकडी का तख्ता, साइकिल, खाट, कपडा व अनाज जल गया।
आग इतनी भयावह थी कि लोग जब तक बुझाने का प्रयास कर लिये तब तक सब कुछ आग की चपेट में आ चुका था। ग्राम प्रधान ने इस घटना के पीडित के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है। मालूम हो कि जगन्नाथ हरिजन राजगिरी का कार्य करता है और इधर करीब एक महिने से घर पर ही है और कोई काम नही है। और इसी बीच अगलगी की घटना से वह और परेशान व चिंतित है। ग्रामीणों ने भी मदद की मांग की है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…