आँचल गौड
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यानी एलपीयु, नाम आते ही एक प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का तसव्वुर सामने आ जाता है। पंजाब में ये यूनिवर्सिटी अचानक सुर्खियों में आ गई है। भाष्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार ने महामारी अधिनियम के तहत केंद्र सरकार के लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में फगवाडा के पास स्थिति इस यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उधर फिजियोथैरिपी की सेकंड ईयर की छात्रा का कोविड-19 सैंपल पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ विभाग की ओर से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों समेत कुल 1450 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अब तक 2050 स्क्रीनिंग की हुई चुकी है। यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को कुल 25 के सैंपल लिए गए। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्राओं और वार्ड ब्वाय समेत जिले में 69 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी, जिसमें 32 के करीब विद्यार्थियों समेत अन्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसमें फगवाड़ा से जालंधर रेफर की गई महिला आशा देवी और फगवाड़ा के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती अमरीक सिंह की भी रिपोर्ट निगेटिव है। सीएमओ ने बताया कि अभी एलपीयू ने अन्य छात्राओं और मैनेजर के साथ-साथ काफी लोगों के सैंपल लेने शेष है।
सीएमओ कपूरथला जसमीत कौर बाबा ने बताया कि एलपीयू में 3227 विद्यार्थियों और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग करनी थी। इसमें से शुक्रवार को 2050 की स्क्रीनिंग कर ली गई है। जिले में सिर्फ दो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मैथ्स ब्वाय समेत छात्राओं के संपर्क में आए कांटेक्ट में 39 के करीब लोगों की पहले ही रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 37 के करीब लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। हेल्थ विभाग ने शुक्रवार को नए 25 विद्यार्थियों और अन्य लोगों की सैंपलिंग की है।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…